A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q1 Results: एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 16% घटा, बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3.5% बढ़ा

Q1 Results: एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 16% घटा, बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3.5% बढ़ा

भारत के तीसरे सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्‍टर बैंक एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1306 करोड़ रुपए रहा।

Q1 Results: एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 16% घटा, बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3.5% बढ़ा- India TV Paisa Q1 Results: एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 16% घटा, बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3.5% बढ़ा

नई दिल्‍ली। संपत्ति के मामले में भारत के तीसरे सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्‍टर बैंक एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1306 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1556 करोड़ रुपए था। बैंक का एनपीए बढ़ने से मुनाफा घटा है।

विश्‍लेषकों का अनुमाना था कि बैंक का पहली तिमाही मुनाफा 1282 करोड़ रुपए रहेगा, जो अनुमानों से बेहतर है। 30 जून को समाप्‍त तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए कुल लोन का 5.03 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च 2017 में 5.04 प्रतिशत और जून 2016 में 2.54 प्रतिशत था।

बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का लाभ बढ़ा

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के मुनाफे में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की बिक्री बढ़ने से मुनाफा भी बढ़ा है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का टैक्‍स बाद लाभ 914 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 883 करोड़ रुपए था। हीरो मोटोकॉप दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है।

कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 19 लाख वाहनों की बिक्री है, जो 2016 की समान अवधि की तुलना में 6.2 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News