A
Hindi News पैसा बिज़नेस बजाज इलेक्ट्रिकल के प्रबंध निदेशक अनंत बजाज की हार्ट अटैक से मौत

बजाज इलेक्ट्रिकल के प्रबंध निदेशक अनंत बजाज की हार्ट अटैक से मौत

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंध निदेशक अनंत बजाज की शुक्रवार शाम हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। वे मात्र 41 वर्ष के थे।

<p>ANANT BAJAJ</p>- India TV Paisa ANANT BAJAJ

नई दिल्ली। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंध निदेशक अनंत बजाज की शुक्रवार शाम हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। वे मात्र 41 वर्ष के थे। कंपनी पर उनकी असमय मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अनंत की अचानक हुई मौत से वह स्तब्ध है और यह कंपनी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। कंपनी के सभी निदेशकों, कर्मचारियों को इसका दु:ख है। वे सभी इस दु:ख की घड़ी में बजाज परिवार के साथ हैं। अनंत गत 19 वर्ष से कंपनी में कार्यरत थे।

कंपनी ने दो महीने पहले ही उन्‍हें बजाज इलेक्ट्रिकल्‍स का मैनेजिंग डायरेक्‍टर बनाया था। तकनीकी के महारथी अनंत को तकनीक की मदद से रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए जाना जाता है। अनंत ने 1999 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। महाराष्‍ट्र में पुणे के निकट रंजनगांव में 45 करोड़ की लागत से हाई मास्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग इकाई और गैल्‍वनाइजिंग प्‍लान स्‍थापित करने का श्रेय उन्‍हीं को जाता है।

Latest Business News