A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q4 Result: बजाज फाइनेंस का मुनाफा 61% बढ़ा, एस्कॉर्ट्स और कैफे कॉफी डे का मुनाफा भी बढ़ा

Q4 Result: बजाज फाइनेंस का मुनाफा 61% बढ़ा, एस्कॉर्ट्स और कैफे कॉफी डे का मुनाफा भी बढ़ा

बजाज फाइनेंस लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 61 प्रतिशत उछलकर 721 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 449 करोड़ रुपए था।

bajaj finserve- India TV Paisa bajaj finserve

नई दिल्ली। बजाज फाइनेंस लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 61 प्रतिशत उछलकर 721 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 449 करोड़ रुपए था। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 2017-18 की जनवरी-मार्च में उसकी कुल आय 3,557 करोड़ रुपए रही, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,670 करोड़ रुपए थी। 

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 2016-17 के 1,837 करोड़ रुपए से 2017-18 में 2,647 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, कुल आय 33 प्रतिशत बढ़कर 9,989 करोड़ रुपए से 13,329 करोड़ रुपए हो गई। एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपए से 2,674 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए 4 रुपए प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। उसने 2016-17 में 3.60 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश दिया था। 

एस्कॉर्ट्स का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 112 करोड़ रुपए  

कृषि उपकरण बनाने वाली एस्कार्ट्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में लगभग दोगुना होकर 112.54 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि सभी खंडों में मजबूत बिक्री से चलते आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने 2016-17 की समान अवधि में 59.48 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,436.10 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 1,043.90 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 346.58 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया। यह 2016-17 में 130.75 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 5,080.18 करोड़ रुपए हो गई। निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए दो रुपए प्रति शेयर लाभांश की सिफारिश की है। 

कॉफी डे एंटरप्राइजेज का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़ा

कैफे कॉफी डे ब्रांड नाम से कॉफी आउटलेट चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज को मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में एकीकृत आधार पर 34.5 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही के 25.3 करोड़ रुपए की तुलना में 36.36 प्रतिशत अधिक है। 

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 908 करोड़ रुपए की तुलना में 25.42 प्रतिशत बढ़कर 1138.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि इस साल मार्च के अंत तक देश के 245 शहरों में उसके 1,722 आउटलेट हैं। 

Latest Business News