A
Hindi News पैसा बिज़नेस पांच से 18 दिसंबर के दौरान बैंकों का कर्ज 6 प्रतिशत बढ़ा, जमा में 11.3 प्रतिशत की बढ़त

पांच से 18 दिसंबर के दौरान बैंकों का कर्ज 6 प्रतिशत बढ़ा, जमा में 11.3 प्रतिशत की बढ़त

बीस दिसंबर, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 99.47 लाख करोड़ रुपये और जमा 130.09 लाख करोड़ रुपये थी। इस साल चार दिसंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 5.73 प्रतिशत बढ़कर 105.04 लाख करोड़ रुपये पर था।

<p>बैकों के द्वारा...- India TV Paisa Image Source : PTI/FILE बैकों के द्वारा बांटे गए कर्ज में बढ़त दर्ज

नई दिल्ली। बैंकों का कर्ज 5 से 18 दिसंबर के दौरान 6.05 प्रतिशत बढ़कर 105.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 11.33 प्रतिशत बढ़कर 144.82 लाख करोड़ रुपये रही। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। बीस दिसंबर, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 99.47 लाख करोड़ रुपये और जमा 130.09 लाख करोड़ रुपये थी। इस साल चार दिसंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 5.73 प्रतिशत बढ़कर 105.04 लाख करोड़ रुपये पर था। वहीं इस दौरान जमा 11.34 प्रतिशत बढ़कर 145.92 लाख करोड़ रुपये रही थी।

अक्टूबर में गैर-खाद्य कर्ज में 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पिछले साल समान महीने में इसमें 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अक्टूबर में कृषि और संबद्धित गतिविधियों के लिए बैंक कर्ज में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अक्टूबर, 2019 में गैर-खाद्य कर्ज में वृद्धि 7.1 प्रतिशत रही थी। अक्टूबर में उद्योग को कर्ज में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले समान महीने में इसमें 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में सेवा क्षेत्र को कर्ज में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले समान महीने में सेवा क्षेत्र को कर्ज 6.5 प्रतिशत बढ़ा था। समीक्षाधीन महीने में व्यक्तिगत ऋण में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अक्टूबर, 2019 में इसमें 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

फिलहाल बैंक कोरोना संकट की वजह से आई कर्ज की मांग में सुस्ती से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। कई रेटिंग एजेंसियों ने अनुमान दिय़ा है कि नए साल के साथ साथ आर्थिक गतिविधियों मे तेजी से आने से मांग में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Latest Business News