A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q4 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा को हुआ 991 करोड़ का घाटा, बजाज इलेक्ट्रिकल्स को हुआ 28.54 करोड़ का लाभ

Q4 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा को हुआ 991 करोड़ का घाटा, बजाज इलेक्ट्रिकल्स को हुआ 28.54 करोड़ का लाभ

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसे बीते वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर 991 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

Bank of Baroda narrows Q4 loss to Rs 991 crore- India TV Paisa Image Source : BANK OF BARODA Bank of Baroda narrows Q4 loss to Rs 991 crore

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) को मार्च 2019 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 991 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 3,102.34 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध घाटा बढ़ा है। दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में बैंक का घाटा 471.25 करोड़ रुपए रहा था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसे बीते वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर 991 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बैंक ने कहा कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 433 करोड़ रुपए और एकीकृत मुनाफा 1,100 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में बैंक को एकल आधार पर 2,431.81 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, जबकि एकीकृत आधार पर उसे 1,887.10 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 15,284.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,735.16 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान एकल आधार पर बैंक की आमदनी 11.4 प्रतिशत बढ़कर 56,065.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक की एकीकृत आय 12.5 प्रतिशत बढ़कर 60,793.30 करोड़ रुपए रही। 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स को चौथी तिमाही में 28.54 करोड़ रुपका शुद्ध लाभ 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में उछलकर 28.54 करोड़ रुपए रहा। टिकाऊ उपभोक्ता खंड में मार्जिन सुधरने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 7.31 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। लाभ कम रहने का कारण 11.58 करोड़ रुपए की कर मांग होना था। 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 10.37 प्रतिशत बढ़कर 1,772.94 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,606.27 करोड़ रुपए थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 167.07 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 83.62 करोड़ रुपए था। कुल बिक्री आलोच्य वित्त वर्ष में 6,673.14 करोड़ रुपए रही, जो इसे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 के 4,716.39 करोड़ रुपए के मुकाबले 41.48 प्रतिशत अधिक है। 
 

मॉयल को जनवरी-मार्च तिमाही में 135.08 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मॉयल का एकल शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 5.71 प्रतिशत बढ़कर 135.08 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 127.78 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसकी आय 487.50 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 443.13 करोड़ रुपए थी। कंपनी का व्यय इस दौरान 298.05 करोड़ रुपए रहा। मॉयल विभिन्न श्रेणी के मैंगनीज अयस्कों का उत्पादन और बिक्री करती है। कंपनी 10 खानों का संचालन करती है। इनमें से छह महाराष्ट्र में और चार मध्य प्रदेश में स्थित हैं। 

Latest Business News