A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी के विरोध में विपक्ष का आज भारत बंद, ये बातें आपके लिए जानना है जरूरी

नोटबंदी के विरोध में विपक्ष का आज भारत बंद, ये बातें आपके लिए जानना है जरूरी

केन्द्र सरकार के नोटबंदी फैसले का विरोध कर रहा विपक्ष आज सड़कों पर उतरेंगे। JD (U) और TMK ' के नाम से आयोजित किए जा रहे इस विरोध का हिस्सा नहीं होगा।

नोटबंदी के विरोध में विपक्ष का आज भारत बंद, ये बातें आपके लिए जानना है जरूरी- India TV Paisa नोटबंदी के विरोध में विपक्ष का आज भारत बंद, ये बातें आपके लिए जानना है जरूरी

नई दिल्ली। संसद में केन्द्र सरकार के नोटबंदी फैसले का विरोध कर रहे विपक्षी दल सोमवार को अपना विरोध लेकर सड़कों पर उतरेंगे। हालांकि जनता दल यूनाइटेड JD (U) और तृणमूल कांग्रेस ‘जन आक्रोश दिवस’ के नाम से आयोजित किए जा रहे इस अखिल भारतीय विरोध का हिस्सा नहीं होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। वहीं ममता बनर्जी ने भी बंद का समर्थन नहीं करने की बात कही है।

(1) जन आक्रोश दिवस‘ मनाएगी कांग्रेस

  • मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि देश तो नोटबंदी का फैसला लिए जाने के बाद 9 नवंबर से ही बंद है। कांग्रेस ने कहा है कि उसने भारत बंद की अपील नहीं है। कांग्रेस आज सिर्फ जनआक्रोश दिवस मनाएगी।

(2) पीएम मोदी ने कहा-भ्रष्टाचार बंद हो या भारत बंद?

  • सोशल मीडिया से लेकर गली मुहल्लों तक भारत बंद पर बहस हो रही है।
  • खुद पीएम मोदी ने इसको लेकर विपक्ष की खिंचाई की है।

पीएम ने कहा है, एक तरफ हम भ्रष्टाचार और काले धन के रास्ते बंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग भारत बंद की बात कर रहे हैं।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

(3) SP, BSP भारत बंद में शामिल नहीं

  • महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में बीजेपी की सरकार है और यहां कांग्रेस मुख्य विपक्ष इसलिए यहां भारत बंद का सवाल ही नहीं उठता।
  • देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी ना तो सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने नोटबंदी को लेकर आज कोई बंद बुलाया है।
    ना ही मजबूत जनाधार वाली मायावती भारत बंद के साथ खड़ी हैं।

(4) ममता, केजरीवाल भी भारत बंद में शामिल नहीं

  • दिल्ली में भी आज कोई बंद नहीं है, आम आदमी पार्टी सिर्फ जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी।
  • नोटबंदी का सबसे ज्यादा विरोध करने वाली ममता बनर्जी भी भारत बंद में शामिल नहीं हैं।
  • ममता आज दोपहर कोलकाता में मार्च निकालेंगी हालांकि लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में भारत बंद की अपील की है लेकिन लगता नहीं है कि बंगाल में इसका कोई खास असर होगा।

(5) नीतीश कुमार नोटबंदी पर सरकार के साथ

  • बिहार में भी आज भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखने वाला क्योंकि सीएम नीतीश कुमार और इनकी पार्टी जेडीयू नोटबंदी पर पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, हालांकि लालू की पार्टी आरजेडी को लेकर सस्सेंस बना हुआ है।

(6) झारखंड-ओडिशा भी भारत बंद में शामिल नहीं

  • झारखंड में बीजेपी की सरकार है विपक्ष में बैठी पार्टियां कांग्रेस,जेवीएम,जेएमएम,माले,जेडीयू ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारत बंद में शामिल होने से इनकार किया ओडिशा में भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नोटबंदी का समर्थन कर चुके हैं, इसलिए यहां भी आज कुछ नहीं होनेवाला

(7) DMK करेगी सिर्फ विरोध प्रदर्शन

  • हरियाणा में बीजेपी की सरकार है लेकिन यहां ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल ने भारत बंद का समर्थन किया है। संभव है कि इसका कुछ असर हरियाणा में दिखे दक्षिण के बड़े राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु में भी आज कोई बंद नहीं है।
  • तमिलनाडु में करुणानिधि की पार्टी डीएमके केन्द्र सरकार के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। लेकिन जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके इस विरोध में शामिल नहीं हो रही।

Latest Business News