A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q2 Results: भारत फोर्ज का शुद्ध लाभ 60% बढ़ा, सिटी यूनियन बैंक, अरविंद लि‍. और अशोक लैलेंड को भी हुआ अच्‍छा मुनाफा

Q2 Results: भारत फोर्ज का शुद्ध लाभ 60% बढ़ा, सिटी यूनियन बैंक, अरविंद लि‍. और अशोक लैलेंड को भी हुआ अच्‍छा मुनाफा

प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 60.54 प्रतिशत उछलकर 203.72 करोड़ रुपए रहा।

Q2 Results: भारत फोर्ज का शुद्ध लाभ 60% बढ़ा, सिटी यूनियन बैंक, अरविंद लि‍. और अशोक लैलेंड को भी हुआ अच्‍छा मुनाफा- India TV Paisa Q2 Results: भारत फोर्ज का शुद्ध लाभ 60% बढ़ा, सिटी यूनियन बैंक, अरविंद लि‍. और अशोक लैलेंड को भी हुआ अच्‍छा मुनाफा

नई दिल्ली। वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 60.54 प्रतिशत उछलकर 203.72 करोड़ रुपए रहा। भारत फोर्ज ने नियामकीय सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 126.89 करोड़ रुपए था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 1,294.63 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में 966.82 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि एक जुलाई से लागू माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण आलोच्य अवधि की आय तुलनीय नहीं है। भारत फोर्ज के निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपए का लाभांश देने की घाषणा की है। इसका भुगतान 30 नवंबर से पहले किया जाएगा।

सिटी यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा 

निजी क्षेत्र के सिटी यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 145 करोड़ रुपए रहा। इससे पूर्व वित्त वष 2016-17 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 124 करोड़ रुपए था। बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 996.12 करोड़ रुपए रही, जो एक वर्ष पूर्व 2016-17 की इसी तिमाही में 894.87 करोड़ रुपए थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (फंसा कर्ज) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 3.07 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.69 प्रतिशत थी। इसी प्रकार, शुद्ध रूप से फंसा कर्ज आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1.76 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले 1.63 प्रतिशत था।

अरविंद लि. को 64 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

कपड़ा और परिधान कंपनी अरविंद लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 64.50 करोड़ रुपए रहा। अरविंद लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 76.65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने कहा कि एक अप्रैल 2017 से उसने टॉमी हिलफि‍गर अरविंद फैशन और केलविन क्लेन अरविंद फैशन को अनुषंगी बनाया है और इसीलिए दूसरी तिमाही के नतीजे तुलनीय नहीं है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,654.03 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में 2,353.22 करोड़ रुपए थी।

अशोक लैलेंड को 334 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लैलेंड को सितंबर तिमाही में 334.25 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि बेहतर ​आय व ​निर्यात में वृद्धि के चलते आलोच्य तिमाही में उसने यह मुनाफा कमाया। इसके अनुसार कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 294.41 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी का कहना है कि हिंदुजा फाउंड्रीज लिमिटेड का एक अक्‍टूबर 2016 को उसके साथ विलय हुआ था इसलिए वित्तीय परिणामों में तुलना नहीं की जा सकती। आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 6,102.55 करोड़ रुपए रही।

Latest Business News