A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारती एयरटेल ने दूरसंचार कंपनी रोबी एक्सिआटा में हिस्सेदारी बढ़ाई

भारती एयरटेल ने दूरसंचार कंपनी रोबी एक्सिआटा में हिस्सेदारी बढ़ाई

रोबी बांग्लादेश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है

<p>Bharti Airtel</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Bharti Airtel

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी ने बांग्लादेश की दूरसंचार कंपनी रोबी एक्सिआटा में एनटीटी डाकोमो से 6.3 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे भारती एयरटेल की पूर्ण अनुषंगी भारती इंटरनेशनल (सिंगापुर) की रोबी एक्सिआटा लि.में हिस्सेदारी मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़कर 31.3 प्रतिशत हो जाएगी।

भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘ भारती इंटरनेशनल (सिंगापुर) ने सीधे तौर पर और अपनी संबद्ध इकाइयों के जरिये बांग्लादेश की इकाई रोबी एक्सिआटा में एनटीटी डोकोमो से 6.3 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।’’ कंपनी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। रोबी बांग्लादेश में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क परिचालक कंपनी है। यह एक्सिआटा इनवेस्टमेंट (लाबुआन) लि.की सब्सिडियरी है जो मलेशिया स्थित एशियाई दिग्गज दूरसंचार कंपनी एक्सिआटा समूह बेरहाड की इकाई है।

Latest Business News