A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bharti Axa life Insurance ने पहली छमाही में 10% वृद्धि के साथ 594 करोड़ रुपये का रिन्‍युअल प्रीमियम हासिल किया

Bharti Axa life Insurance ने पहली छमाही में 10% वृद्धि के साथ 594 करोड़ रुपये का रिन्‍युअल प्रीमियम हासिल किया

कुल प्रीमियम आय इस वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर माह की अवधि में 912 करोड़ रुपये तक गिर गई, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 956 करोड़ रुपये थी।

Bharti Axa life Insurance ने पहली छमाही में 10% वृद्धि के साथ 594 करोड़ रुपये का रिन्‍युअल प्रीमियम ह- India TV Paisa Image Source : BHARTI AXA Bharti Axa life Insurance ने पहली छमाही में 10% वृद्धि के साथ 594 करोड़ रुपये का रिन्‍युअल प्रीमियम हासिल किया

नई दिल्ली। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020--21 की पहली छमाही में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 594 करोड़ रुपये का रिन्युअल प्रीमियम दर्ज किया है, जो एक साल पहले की इसी वित्तीय अवधि में 541 करोड़ रुपये था।

कोविड-19 के संकट एवं उसके बाद आई बाधाओं ने कंपनी के नए बिज़नेस प्रीमियम आय को प्रभावित किया है, जो 30 सितंबर, 2020 को समाप्त हुई छमाही में 318 करोड़ रुपये थी एवं 2019-20 के दौरान इसी अवधि में 415 करोड़ रुपये थी। वार्षिक नया बिज़नेस प्रीमियम वित्‍त  वर्ष 2020-21 के पहले छह महीनों में 207 करोड़ रुपये रहा।

कुल प्रीमियम आय इस वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर माह की अवधि में 912 करोड़ रुपये तक गिर गई, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 956 करोड़ रुपये थी। मौजूदा महामारी के साथ कंपनी ने 2020-21 की पहली छमाही में 7987 करोड़ रुपये के एसेट अंडर मैनेजमेंट दर्ज किए, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6404 करोड़ रुपये थे।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की 261 शाखाएं और 36,526 एडवाईज़र हैं। यह देश में अपने वितरण फुटप्रिंट्स के विस्तार एवं मल्टी-चैनल आर्किटेक्चर मजबूत करने की योजना बना रहा है। ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं एवं सेवा के उच्च स्तरों को पूरा करने के लिए कंपनी वितरण बैंडविड्थ में डिजिटल अभिनवता पर केंद्रित है। इसने नए डिजिटल टूल एवं क्षमताओं को अपनाकर अनिश्चितता के दौर में भी बिज़नेस का मूमेंटम बनाए रखा और ग्राहकों, कर्मचारियों, साझेदारों एवं अन्य अंशधारकों के अनुभव में सुधार किया।

Latest Business News