A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिटकॉइन खरीदने वालों के लाखों रुपए डूबे, 11000 डॉलर छूने के बाद 18% टूट गया

बिटकॉइन खरीदने वालों के लाखों रुपए डूबे, 11000 डॉलर छूने के बाद 18% टूट गया

बिटकॉइन करेंसी में भारी गिरावट आई और यह 18% घटकर 9,292 डॉलर के स्तर तक लुढ़क गया। यानि ऊपरी स्तर से इसकी कीमत में 2085.33 घट गई है

बिटकॉइन खरीदने वालों के लाखों रुपए डूबे, 11000 डॉलर छूने के बाद 18% टूट गया- India TV Paisa बिटकॉइन खरीदने वालों के लाखों रुपए डूबे, 11000 डॉलर छूने के बाद 18% टूट गया

नई दिल्ली। वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन के शानदार रिटर्न को देखते हुए अगर आप भी उसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं, इसमें किया गया निवेश कहीं आपके लिए परेशानी ने पैदा कर दे। बुधवार को बिटकॉइन की एकतरफा तेजी की चर्चा दुनियाभर में हो रही थी लेकिन आज गुरुवार को बिटकॉइन अपनी तेजी के लिए नहीं बल्कि गिरावट के लिए चर्चा में आ गया है।

10,000 डॉलर का स्तर छूने के बाद बुधवार को ही बिटकॉइन 11,000 डॉलर के स्तर को पार कर गया और 11,377.33 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। लेकिन इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद  बिटकॉइन करेंसी में भारी गिरावट आई और यह 18% घटकर 9,292 डॉलर के स्तर तक लुढ़क गया। यानि ऊपरी स्तर से इसकी कीमत में 2085.33 घट गई है और इसे अगर भारतीय करेंसी रुपए (डॉलर = 64.50 रुपए) में बदले तो प्रति बिटकॉइन कीमत ऊपरी स्तर से 134503.78 रुपए घट चुकी है। जिन भारतीय निवेशकों ने बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर बिटकॉइन की खरीदारी की होगी उनके लाखों रुपए डूब गए होंगे।

बिटकॉइन के इतिहास पर नजर डालें तो शून्य से 1,000 डॉलर का सफर तय करने में इसे 1789 दिन लगे थे बुधवार को महज 1 दिन में ही इसमें 2000 डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, इससे प्रतीत होता है कि बिटकॉइन में पैसा लगाना कितना जोखिम भरा काम हो सकता है। बिटकॉइन के सफर का इतिहास इस तरह से है

स्तर अवधि (दिन)
$0-$1000 1789
$1000-$2000 1271
$2000-$3000 23
$3000-$4000 62
$4000-$5000 61
$5000-$6000 8
$6000-$7000 13
$7000-$8000 14
$8000-$9000 9
$9000-$10000 2
$10000-$11000 1
$11000-$9292 1

Latest Business News