A
Hindi News पैसा बिज़नेस 1 बिटकॉइन की कीमत हुई 6.43 लाख रुपए, 7 साल में 1 लाख रुपए का निवेश बन गया 651 करोड़

1 बिटकॉइन की कीमत हुई 6.43 लाख रुपए, 7 साल में 1 लाख रुपए का निवेश बन गया 651 करोड़

7 साल पहले अगर किसी भारतीय ने बिटकाइन में 1 लाख रुपए रुपए का निवेश किया होता तो उसे करीब 10,101 बिटकॉइन मिलते और आज इनकी कीमत 651 करोड़ रुपए से अधिक होती

1 बिटकॉइन की कीमत हुई 6.43 लाख रुपए, 7 साल में 1 लाख रुपए का निवेश बन गया 651 करोड़- India TV Paisa 1 बिटकॉइन की कीमत हुई 6.43 लाख रुपए, 7 साल में 1 लाख रुपए का निवेश बन गया 651 करोड़

नई दिल्ली। दुनियाभर में वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है और लगातार नई बुलंदियों को छू रही है। 7 साल पहले शुरू हुई इस वर्चुल करेंसी बिटकॉइन ने अपने निवेशकों को 7 साल में 46 लाख प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दिया है। बुधवार को विदेशी बाजार में बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर को पार कर गई। नवंबर 2010 में इसकी कीमत सिर्फ 22 सेंट हुआ करती थी। बुधवार को एक डॉलर की भारतीय कीमत 64.30 रुपए है और इस लिहाज से भारत में एक बिटकॉइन की कीमत 6,43000 रुपए है।

भारतीय करेंसी के लिहाज से देखें तो 7 साल पहले यानि नवंबर 2010 में डॉलर का भाव करीब 45 रुपए के करीब था और उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 22 सेंट यानि करीब 9.90 रुपए थी। अब बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर हो गई है और डॉलर का भाव 64.50 रुपए के करीब है, यानि भारतीय करेंसी में इस समय बिटकॉइन की कीमत 6.45 लाख रुपए है। 7 साल पहले अगर किसी भारतीय ने बिटकाइन में 1 लाख रुपए रुपए का निवेश किया होता तो उसे करीब 10,101 बिटकॉइन मिलते और आज इनकी कीमत 651 करोड़ रुपए से अधिक होती। पिछले 1 साल में ही बिटकॉइन अपन निवेशकों को करीब 10 गुना रिटर्न दे चुकी है।

हालांकि भारत में न तो भारत सरकार और न ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बिटकॉइन को मान्यता दी है। ऐसे में अगर कोई इसमें अपना पैसा लगाता है तो उस पैसे का रिस्क उसको खुद उठाना पड़ेगा, सरकार ओर रिजर्व बैंक इसके लिए जवाबदेह नहीं होगा।

लेकिन भारत मान्यता नहीं मिलने के बावजूद कुछ एक एजेंसियां इसमें कारोबार कराती हैं, यह एक वर्चुअल करेंसी और इसके लिए कोई दस्तावेज भी नहीं देना होता। अपने मोबाइल पर बिटकॉइन की एप्लिकेशन डाइनलोड करके आप जब चाहें बिटकॉइन खरीद या बेच सकते हैं। दुनियाभर में इस समय सिर्फ 1.70 करोड़ बिटकाइन है और इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

Latest Business News