A
Hindi News पैसा बिज़नेस BJP के शासन वाले राज्य में और सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, गुजरात ने पहले ही दिया संकेत

BJP के शासन वाले राज्य में और सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, गुजरात ने पहले ही दिया संकेत

गुजरात की रूपानी सरकार ने संकेत दिया है कि जल्दी ही पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की जा सकती है

BJP के शासन वाले राज्य में और सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, गुजरात ने पहले ही दिया संकेत- India TV Paisa BJP के शासन वाले राज्य में और सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, गुजरात ने पहले ही दिया संकेत

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल पर केंद्र की तरफ से एक्साइज में कटौती के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकारों वाले राज्यों में पेट्रोल और डीजल और सस्ते हो सकते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी के शासन वाले सभी राज्य पेट्रोल और डीजल पर वैट में भारी कटौती कर सकते हैं। एक राज्य गुजरात ने वैट में कटौती के संकेत भी दिए हैं।

यह भी पढ़े: 5 प्रतिशत और घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री ने राज्‍यों से वैट में कटौती करने को कहा

गुजरात की रूपानी सरकार ने संकेत दिया है कि जल्दी ही पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की जा सकती है। गुजरात में जल्दी ही विधासभा चुनाव भी होने हैं और चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कटौती की घोषणा हो सकती है। देश के कुल 16 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी या इसकी सहयोगी सरकारें हैं।

यह भी पढ़े: दिवाली पर कार और होमलोन सस्ता होने की उम्मीद घटी, RBI ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की

बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी राज्यों से अपील की थी कि वह पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कम से कम 5 फीसदी की कटौती करें, पेट्रोलियम मंत्री की इस अपील के बाद वित्तमंत्री ने भी सभी राज्यों से वैट कटौती की अपील की और उनकी इस अपील के बाद गुजरात ने वैट घटाने के संकेत दिए हैं। ऐसी संभावना है कि  गुजरात सहित भापजा के शासन वाले दूसरे राज्य भी वैट में कटौती का ऐलान कर सकते हैं।

मंगलवार को ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज शुल्क में कटौती की घोषणा की थी, पेट्रोल पर एक्साइज शुल्क को 21.48 रुपए से  घटाकर 19.48 रुपए किया गया था जबकि डीजल पर इसे 17.33 रुपए से घटाकर 15.33 रुपए प्रति लीटर किया गया है। एक्साइज में कटौती के बाद देशभर अब देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ कमी आई है, गुरुवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल का भाव इस तरह से रहा

शहर पेट्रोल का भाव(रु/ली) डीजल का भाव(रु/ली)
दिल्ली 68.38 56.89
कोलकाता 71.16 59.55
मुंबई 77.51 60.43
चेन्नई 70.85 59.89
फरीदाबाद 68.59 57.38
गुरुग्राम 68.35 57.16
नोएडा 70.97 58.25
गाजियाबाद 70.85 58.14
अंबाला 67.97 56.79
देहरादून 71.42 58.91
भोपाल 74.72 63.19
चंडीगढ़ 68.52 57.70
जयपुर 70.09 60.88
लखनऊ 70.92 58.23
पटना 72.74 60.52

Latest Business News