A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्लैकस्टोन एमफेसिस में खरीदेगी एचपी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी

ब्लैकस्टोन एमफेसिस में खरीदेगी एचपी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी

ब्लैकस्टोन एमफेसिस में एचपी की हिस्सेदारी 7071 करोड़ रुपए (1.1 अरब डॉलर) तक में खरीदेगी। किसी भी अमेरिकी कंपनी के लिए भारत में सबसे बड़ा आईटी सौदा होगा।

Biggest IT Deal: ब्लैकस्टोन खरीदेगी एमफेसिस में एचपी की हिस्सेदारी, 7071 करोड़ रुपए में होगा सौदा- India TV Paisa Biggest IT Deal: ब्लैकस्टोन खरीदेगी एमफेसिस में एचपी की हिस्सेदारी, 7071 करोड़ रुपए में होगा सौदा

नई दिल्ली। प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन एमफेसिस में एचपी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 7071 करोड़ रुपए (1.1 अरब डॉलर) तक में खरीदेगी। किसी भी अमेरिकी कंपनी के लिए यह भारत में सबसे बड़ा आईटी सौदा होगा। हेवलेट पैकर्ड (एचपी) इंटरप्राइज की इस समय एमफेसिस में 60.5 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्टेड हैं। ब्लैकस्टोन ने एक बयान में कहा है,ब्लैकस्टोन, एचपी इंटरप्राइज को 430 रुपए प्रति शेयर का भुगतान करेगी।

भारत में अधिग्रहण संहिता के तहत इस सौदे से कंपनी में 26 फीसदी अतिरिक्त शेयरों की खरीद के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर लानी होगी। इस खबर के बाद बीएसई में एमफेसिस का शेयर शुरुआती कारोबार में 2.03 फीसदी चढ़कर 475.90 रुपए प्रति शेयर पर खुला। इसके अनुसार खुली पेशकश की ग्राहकी के आधार पर क्रय मूल्य 5,466 करोड़ रुपए से 7,072 करोड़ रुपए के बीच रहेगा। एचपीई और ब्लैकस्टोन ने उस मास्टर सेवा समझौते (एमएसए) की शर्तों पर सहमति जताई है जिस पर एचपीई ने एमफेसिस के साथ हस्ताक्षर का प्रस्ताव किया है। इस समझौते की अवधि पांच साल की है और दो साल (प्रत्येक) पर इसका नवीकरण किया जा सकेगा।

एमफेसिस का परिचालन बैंकिंग, वित्तीय सेवा व बीमा क्षेत्र में है और वह डिजिटल समाधान सहित नयी पीढी की सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। एमफेसिस के ग्राहकों में दुनिया के छह शीर्ष बैंक तथा तीन प्रमुख वैश्विक बीमा कंपनियां शामिल हैं। कंपनी के 16 देशों में 24000 कर्मचारी हैं। इस बिक्री के आने वाले महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इस बारे में जरूरी मंजूरियां आदि ली जानी हैं।

Latest Business News