A
Hindi News पैसा बिज़नेस BSE, NSE ने किया निवेशकों को सावधान, 480 कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री से बचने की दी सलाह

BSE, NSE ने किया निवेशकों को सावधान, 480 कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री से बचने की दी सलाह

बेनकदी शेयरों में सीमित व्यापार होता है और उन्हें आसानी से बेचा नहीं जा सकता। ये शेयर भारी जोखिम वाले होते हैं और इनके बदले नकद धनराशि हासिल करना बेहद मुश्किल होता है।

BSE, NSE Latest News in Hindi- India TV Paisa BSE, NSE to investors Trade cautiously in around 480 illiquid stocks

नई दिल्‍ली। प्रमुख शेयर बाजारों बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें सलाह दी है कि वे लगभग 480  कंपनियों के बेनकदी (इलिक्विड) शेयरों में खरीद-फरोख्त करते समय अधिक सावधानी बरतें।

बेनकदी शेयरों में सीमित व्यापार होता है और उन्हें आसानी से बेचा नहीं जा सकता। ये शेयर भारी जोखिम वाले होते हैं और इनके बदले नकद धनराशि हासिल करना बेहद मुश्किल होता है।

दोनों शेयर बाजारों ने एक जैसे परिपत्रों में कहा कि इन शेयरों में खरीद फरोख्त करने से पहले अतिरिक्त जांच पड़ताल करने की जरूरत है। बीएसई के मंच पर ऐसी 440 कंपनियों के शेयर और एनएसई पर ऐसी 38 कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध हैं, जहां अतिरिक्त जांच पड़ताल की जरूरत है।

इन शेयरों में श्याम टेलीकॉम, ग्लोबल ऑफशोर सर्विसेज, डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज, क्रिएटिव आई और नेशनल स्टील एंड एग्रो इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। 

Latest Business News