A
Hindi News पैसा बिज़नेस सिर्फ 6 रुपए में BSNL दे रही है 100 रुपए का टॉकटाइम और FREE इंटरनेट डाटा

सिर्फ 6 रुपए में BSNL दे रही है 100 रुपए का टॉकटाइम और FREE इंटरनेट डाटा

BSNL ने 5 धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी ने 6 रुपए, 7 रुपए, 148 रुपए, 175 रुपए और 339 रुपए में नए प्लान लॉन्च किए हैं।

सिर्फ 6 रुपए में BSNL दे रही है 100 रुपए का टॉकटाइम और FREE इंटरनेट डाटा- India TV Paisa सिर्फ 6 रुपए में BSNL दे रही है 100 रुपए का टॉकटाइम और FREE इंटरनेट डाटा

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल पर 5 धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी ने 6 रुपए, 7 रुपए, 148 रुपए, 175 रुपए और 339 रुपए में नए प्लान लॉन्च किए हैं। साथ ही, इनमें से 175 रुपए और 148 रुपए प्लान को अपडेट किया गया है। बीएसएनएल ने इन प्लान्स के जरिए अपने यूजर्स को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया 99 रुपए में अनलिमिटेड FREE वॉयस कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

किस प्लान की क्या है खासियत

प्लान-6

  • इस प्लान के तहत ग्राहक को सिर्फ 6 रुपए का रिचार्ज कराना है।
  • इसमें 100 रुपए का फ्री टॉकटाइम दिया जाएगा।
  • साथ ही, 300 MB का फ्री डाटा भी दिया जाएगा।
  • इस प्लान में यूजर को प्रति सेकेंड के हिसाब से कॉल दर लगेंगी।

प्लान-7

  • इस प्लान के तहत 7 रुपए के रिचार्ज पर 100 रुपए का टॉकटाइम और 300 एमबी डाटा दिया जाएगा।
  • यह सुविधा भी केवल नए कनेक्शन पर ही मिलेगी। इस प्लान में यूजर को प्रति मिनट के हिसाब से कॉल दर मिलेंगी।

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस Jio का है प्‍पी न्‍यू इयर ऑफर

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

प्लान- 148 

  • इस प्लान के तहत रिचार्ज करवाने पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
  • ये कॉलिंग लोकल के अलावा दूसरे नेटवर्क और एसटीडी पर भी लागू होगी।
  • साथ ही, इसमें 300 एमबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Airtel ने पोस्‍टपेड ग्राहकों के लिए लॉन्‍च किया Infinity प्लान, 549 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा, SMS और बहुत कुछ

प्लान-175 

  • कंपनी ने इस प्लान को अपडेट किया है। 175 रुपए के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। इसमें अब वॉयस कॉल के साथ 300 एमबी फ्री डाटा मिलेगा।

प्लान-339

  • इसके तहत यूजर को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
  • इसके साथ ही 1GB फ्री डाटा भी दिया जाएगा।

Latest Business News