A
Hindi News पैसा बिज़नेस फ्री कॉलिंग और फास्ट 4G इंटरनेट के साथ BSNL जल्द ला रहा है नया प्लान

फ्री कॉलिंग और फास्ट 4G इंटरनेट के साथ BSNL जल्द ला रहा है नया प्लान

BSNLने Reliance Jio के सस्‍ते प्‍लान को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। कंपनी Reliance Jio के सस्ते ऑफर्स के मुकाबले टैरि‍फ में कटौती करने जा रही है।

Biggest Offer: फ्री में जिदंगी भर कॉलिंग और फास्ट 4G इंटरनेट के साथ BSNL जल्द ला रहा हैं नए प्लान- India TV Paisa Biggest Offer: फ्री में जिदंगी भर कॉलिंग और फास्ट 4G इंटरनेट के साथ BSNL जल्द ला रहा हैं नए प्लान

नई दि‍ल्‍ली। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने Reliance Jio के सस्‍ते प्‍लान को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। कंपनी Reliance Jio के सस्ते ऑफर्स के मुकाबले टैरि‍फ में कटौती करने जा रही है। ऐसे में देश के मोबाइल टेलीकॉम मार्केट में प्राइस वार नए लेवल पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो और बीएसएनएल के बीच इंट्रा सर्किल 2G, 4G रोमिंग के लिए समझौता

फ्री वॉयस कॉलिंग का ऑफर

  • BSNL ने अपने नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग का ऑफर देने की योजना बनाई है।
  • कंपनी की योजना है कि‍ इस ऑफर को रि‍लायंस के जि‍यो से भी सस्‍ता पेश कि‍या जाएगा।
  • Jio में फ्री वॉयस फ्री कॉलिंग का ऑफर केवल 4जी यूजर्स के लि‍ए ही है।
  • BSNL का प्‍लान 2जी और 3जी यूजर्स के लि‍ए रहेगा।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये भी पढ़े: वोडाफोन और बीएसएनएल के बीच 2G इंटर सर्किल रोमिंग एग्रीमेंट

प्‍लान की शुरुआती कीमत 2 रुपए होगी 

  • BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्‍तव ने कहा है कि‍ हम जि‍यो प्‍लान से भी सस्‍ता प्‍लान लाने की योजना बना रहे हैं।
  • यह प्‍लान 2 रुपए से 4 रुपए के बीच रह सकता है।
  • उन्‍होंने कहा कि‍ हम मार्केट और जि‍यो के परफॉर्मेंस दोनों को देख रहे हैं।
  • हम भी नए साल से लाइफटाइम फ्री वॉयस प्‍लान लेकर आएंगे।

BSNL की इन राज्यों में मजबूत पकड़

  • केरल, हि‍माचल प्रदेश, हरि‍याणा, ओडि‍शा, पंजाब और उत्‍तर प्रदेश में बीएसएनएल की मजबूत पकड़ है।
  • जनवरी से जीरो-वॉयर-टैरि‍फ प्‍लान का ऐलान कि‍या जाएगा और यह जि‍यो के 149 रुपए के एंट्री प्‍लान से सस्‍ता होगा।
  • हालांकि‍, कंपनी प्रमुख बाजारों जैसे मुंबई और दि‍ल्‍ली में नहीं है। यहां एमटीएनएल की सर्वि‍सेज हैं।

ब्रॉडबैंड वालों के लि‍ए आएंगे नए ऑफर

  • श्रीवास्‍तव ने कहा कि‍ यह प्‍लान बीएसएनएल के उन मोबाइल कस्‍टमर्स को दि‍या जाएगा जि‍नके घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन भी है।
  • हमारा मानना है कि‍ घर पर काफी लोगा अपना अधि‍कांश वक्‍त बीताते हैं। ऐसे में हम अपने वायर लाइन ऑपरेशंस को बढ़ा सकते हैं।
  • फ्री वॉयस की सुवि‍धा घर के बाहर भी यूज की जा सकती है।

Latest Business News