A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio की टक्कर में उतरी BSNL, अगले साल से देगी लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत ये ऑफर

Reliance Jio की टक्कर में उतरी BSNL, अगले साल से देगी लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत ये ऑफर

Reliance Jio को टक्कर देने के लिए देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अगले साल लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत कई बड़े ऑफर देने का ऐलान कर सकती है।

Reliance Jio की टक्कर में उतरी BSNL, अगले साल से देगी लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत ये ऑफर- India TV Paisa Reliance Jio की टक्कर में उतरी BSNL, अगले साल से देगी लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत ये ऑफर

नई दिल्ली। Reliance Jio को टक्कर देने के लिए देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अगले साल लाइफटाइम FREE वॉइस कॉलिंग समेत कई बड़े ऑफर देने का ऐलान कर सकती है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 के शुरूआत में लाइफ टाइम फ्री वॉइस कॉल का प्लान कर आ रही है। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, R-Com के बाद यह सबसे बड़ा प्लान माना जा रहा है।

दिसंबर में हो सकती है नए प्लान की घोषणा

  • BSNL ने हाल में कहा था कि वह जल्दी ही अपने यूजर्स के लिए लाइफ टाइम फ्री वॉइस कॉल लेकर आएगी।
  • इस घोषणा के बाद से दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी नए ऑफर्स लाने की तैयारी में लग गई हैं।
  • ऐसा माना जा रहा है कि BSNL, रिलायंस जियो से सस्ता वॉइस कॉल देगी।

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव इस महीने के शुरुआत में कहा था, “अगर रिलायंस जियो के साथ सबसे कुछ सही रहा, तो बीएसएनएल फ्री वॉयस सर्विस शुरू कर सकती है। शुक्रवार को श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एस बात की दोबारा पुष्टी की है।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

हाल में लॉन्च किया था फ्रीडम प्लान

  • BSNL ने हाल ही में फ्रीडम प्लान लॉन्च किया था।
  • इसमें यूजर्स को 2 साल के लिए लोकल और STD कॉल्स के लिए 25 पैसा/ मिनिट देना होगा।
  • यह प्लान 136 रुपए का होगा।
  • इसके साथ ही BSNL इस प्लान के साथ 30 दिन के लिए 1GB डाटा भी फ्री दे रही है।

प्रीपेड कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉल्स ऑफर 

  • हाल ही में BSNL ने संडे कॉल्स शुरू किया है। इसमें यूजर्स हर संडे को अनलिमिटेड फ्री कॉल्स का मजा ले सकते हैं।
  • यह ऑफर प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। इसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक यूजर्स फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।

Wi-Fi हॉट स्पॉट जोन लाएगी BSNL

  • BSNL जल्दी ही देश के कई शहरों में Wi-Fi हॉट स्पॉट जोन लाएगी।
  • टेलीकॉम टॉक इंफो की रिपोर्ट के अनुसार मैसूर पैलेस के आसपास कंपनी जल्द ही Wi-Fi हॉट स्पॉट्स इन्स्टॉल करेगी ताकि यूजर्स ईजी ब्राउजिंग कर सकें और उन्हें फास्ट स्पीड मिले।

BSNL जल्द हो जाएगा डिजिटल

  • BSNL कनेक्शन के लिए अब हार्ड कॉपीज और डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी।
  • BSNL अब पूरी तरह डिजीटल हो जाएगा।
  • कंपनी जल्दी ही बॉयोमेट्रिक डाटा और आधार कार्ड नंबर एक्सेप्ट करना शुरू कर देगी।

SOURCE: Gizbot.com

Note that Indiatvpaisa is not responsible for the damage caused due to these tricks as these are subject to the user’s risk.

Latest Business News