A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए साल में BSNL अपने उपभोक्‍ताओं को देगी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का तोहफा

नए साल में BSNL अपने उपभोक्‍ताओं को देगी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का तोहफा

BSNL नए साल में अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का तोहफा देने वाली है। इसके लिए ग्राहकों को 149 रुपए महीने का भुगतान करना होगा।

नए साल में BSNL अपने उपभोक्‍ताओं को देगी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का तोहफा- India TV Paisa नए साल में BSNL अपने उपभोक्‍ताओं को देगी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का तोहफा

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के फ्री वॉयस और डेटा ऑफर को टक्‍कर देने के लिए कई टेलीकॉम कंपनियों ने कमर कस ली है। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए साल में अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए ग्राहकों को 149 रुपए महीने का भुगतान करना होगा। नया मंथली प्‍लान 1 जनवरी 2017 को पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

तस्‍वीरों में देखें 9,000 रुपए से कम कीमत के ऐसे दमदार स्‍मार्टफोन्‍स जिनकी बैटरी भी है दमदार

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रिलायंस से मुकाबले की है तैयारी

  • नए टैरिफ की बदौलत BSNL को रिलायंस जियो से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।
  • जियो की एंट्री से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।
  • जियो के 149 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300MB डेटा और 100 लोकल और नेशनल SMS जैसे ऑफर शामिल हैं।
  • जियो ने 5 सितंबर को पहले तीन महीनों के लिए अपने वेलकम ऑफर के तहत फ्री वॉयस कॉल और फ्री डेटा की पेशकश की थी।
  • कंपनी ने अब इस ऑफर का पीरियड बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दिया है।

इकॉनोमिक टाइम्‍स के अनुसार, BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया

हम मोबाइल कस्टमर्स के लिए 149 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के ऑफर पर काम कर रहे हैं। इस प्लान में 300MB डेटा भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : Lenovo भारत में आज लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

दूसरी कंपनियां भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर रही हैं ऑफर

  • जियो की टक्‍कर में कई टेलीकॉम कंपनियों ने भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑफर देना शुरू कर दिया है।
  • BSNL इस नए ऑफर के साथ जियो के बाद दूसरी ऐसी कंपनी होगी, जो सस्ते में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की पेशकश करेगी।
  • श्रीवास्तव ने बताया कि जियो ने आक्रामक रणनीति पेश की है और हम इससे मुकाबला करने को तैयार हैं।

Latest Business News