A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: कैडिला हेल्‍थकेयर को हुआ 543 करोड़ का मुनाफा, सिप्‍ला ने कमाए 401 करोड़ रुपए

Q3 Results: कैडिला हेल्‍थकेयर को हुआ 543 करोड़ का मुनाफा, सिप्‍ला ने कमाए 401 करोड़ रुपए

कैडिला हेल्थकेयर का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67.73 प्रतिशत बढ़कर 543.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

cadila- India TV Paisa cadila

नई दिल्‍ली। कैडिला हेल्थकेयर का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67.73 प्रतिशत बढ़कर 543.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 323.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 38.63 प्रतिशत बढ़कर 3,191.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,302.3 करोड़ रुपए थी।

सिप्ला को तीसरी तिमाही में 401 करोड़ रुपए का लाभ 

औषधि बनाने वाली प्रमुख कंपनी सिप्ला का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्‍टूबर- दिसंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 401 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की भारत में अच्छी बिक्री से मुनाफा बढ़ा है। इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 375 करोड़ रुपए था। 

कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,914 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,647 करोड़ रुपए थी। सिप्ला की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,203 करोड़ रुपए रही। 

भारत फोर्ज का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़ा 

वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 228.17 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 128.62 करोड़ रुपए से 77.39 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 990.01 करोड़ रुपए से बढ़कर इस वित्त वर्ष में 1,390.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने कहा कि परिचालन से प्राप्त राजस्व तुलना योग्य नहीं है क्योंकि एक जुलाई से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया है, जबकि पहले सीमा शुल्क व अन्य कर लगते थे। 

Latest Business News