A
Hindi News पैसा बिज़नेस जून में 5.18 फीसदी घटी पैसेंजर कार की बिक्री, टूव्‍हीलर्स की सेल्‍स में 12 प्रतिशत का उछाल

जून में 5.18 फीसदी घटी पैसेंजर कार की बिक्री, टूव्‍हीलर्स की सेल्‍स में 12 प्रतिशत का उछाल

जून का महीना पैसेंजर कार निर्माताओं के लिए बेहद खराब रहा। जून में कारों की बिक्री में 5.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

जून में 5.18 फीसदी घटी पैसेंजर कार की बिक्री, टूव्‍हीलर्स की सेल्‍स में 12 प्रतिशत का उछाल- India TV Paisa जून में 5.18 फीसदी घटी पैसेंजर कार की बिक्री, टूव्‍हीलर्स की सेल्‍स में 12 प्रतिशत का उछाल

नयी दिल्ली। जून का महीना पैसेंजर कार निर्माताओं के लिए बेहद खराब रहा। जून में कारों की बिक्री में 5.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं यात्री वाहनों की बात करें तो देश में इनकी बिक्री इस वर्ष जून में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 2,23,454 इकाई रही। जो पिछले साल इसी महीने 2,17,620 इकाई थी। इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी तेज उत्‍साहजनक वृद्धि देखने को मिली है।

वाहन निर्माताओं की संस्‍था सोसायटी आफ इंडिया आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में कारों की बिक्री 5.18 प्रतिशत गिरकर 1,54,237 इकाई रही जो पिछले साल जून 1,62,655 इकाई थी। वहीं इस महीने मोटरसायकिलों की बिक्री 7.52 प्रतिशत बढ़कर 9,43,680 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 8,77,690 इकाई थी।

जून के महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.26 प्रतिशत बढ़कर 14,68,035 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 13,07,704 इकाई थी। सियाम ने कहा है कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून में 5.63 प्रतिशत बढ़कर 56,032 इकाई हो गई। विभिन्न सेगमेंट में वाहनों की बिक्री 10.7 प्रतिशत बढ़कर 17,95,894 इकाई रही जो जून 2015 में 16,22,254 इकाई थी।

Fiat ने पेश किए लिनिया, पुन्टो और एवेंचुरा के डीजल वेरिएंट

Latest Business News