A
Hindi News पैसा बिज़नेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पड़ सकती है आपकी जेब पर भारी, देना होता है एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पड़ सकती है आपकी जेब पर भारी, देना होता है एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

सरकार विमुद्रीकरण के बाद डेबिट-क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने की कोशिश तो कर रही है लेकिन यह नकद लेन-देन के मुकाबले महंगा पड़ रहा है।

Going Cashless : डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पड़ सकती है आपकी जेब पर भारी, देना होता है एक्‍स्‍ट्रा चार्ज- India TV Paisa Going Cashless : डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पड़ सकती है आपकी जेब पर भारी, देना होता है एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

Key Highlights

  • ऑनलाइन टिकट बुक करवाने में देना होता है अतिरिक्‍त शुल्‍क।
  • सरचार्ज वेवर कार्ड के अलावा दूसरे कार्ड से ईंधन लेने पर 1-2.5 फीसदी लगता है सरचार्ज।
  • कैश के अभाव में ऑटो की जगह टैक्‍सी की सेवाएं लेना पड़ता है जेब पर भारी।
  • E&Y की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्‍व में प्रति व्‍यक्ति PoS या कार्ड स्‍वाइपिंग मशीन भारत में हैं सबसे कम।

Latest Business News