A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्याज पर सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, राज्यों को केंद्र ने दिया निर्देश

प्याज पर सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, राज्यों को केंद्र ने दिया निर्देश

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सभी राज्यों को प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाने का निर्देश दे दिया गया है।

प्याज पर सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, राज्यों को केंद्र ने दिया निर्देश- India TV Paisa प्याज पर सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, राज्यों को केंद्र ने दिया निर्देश

नई दिल्ली। प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सभी राज्यों को प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाने का निर्देश दे दिया गया है। स्टॉक लिमिट प्याज के थोक विक्रेताओं और व्यापारियों पर लागू होगी। खाद्य मंत्री ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए ये जानकारी दी है।

प्‍याज की कीमतों को काबू में रखने के लिए राज्‍य सरकारों को व्‍यापारियों/थोक विक्रेताओं पर प्‍याज की स्‍टॉक सीमा लगाने के लिए कहा गया है।

— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 23, 2017

पिछले कुछ समय से देशभर की खुदरा और रिटेल मंडियों में प्याज की कीमतों में एकतरफा तेजी देखने को मिल रही थी। कई खुदरा मंडियों में प्याज का भाव 40 रुपए के ऊपर चल रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में प्याज का भाव 38 रुपए, कोलकाता में 40 रुपए, मालदा में भी 40 रुपए, शिलोंग में 42 रुपए, गंगटोक में भी 42 रुपए, मैसूर में 38 रुपए, एर्नाकुलम में 40 रुपए, मुंबई में 34 रुपए, नागपुर में 38 रुपए, राजकोट में भी 38 रुपए और चेन्नई में 29 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है।

इस साल देश में प्याज की फसल अच्छी है लेकिन मजबूत निर्यात मांग की वजह से प्याज की कीमतों में उठाव देखा जा रहा है। मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 2 महीने यानि अप्रैल और मई के दौरान देश से करीब 7 लाख टन प्याज का निर्यात हो चुका है जो वित्तवर्ष 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले 127 फीसदी अधिक है, पिछले साल इस दौरान देश से 3.08 लाख टन प्याज का एक्सपोर्ट हुआ था।

Latest Business News