A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकारी आवास खाली करने वालों को राहत, केंद्र ने आवास छोड़ने की समयसीमा बढ़ाकर 31 मई की

सरकारी आवास खाली करने वालों को राहत, केंद्र ने आवास छोड़ने की समयसीमा बढ़ाकर 31 मई की

कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया फैसला

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 16.0pt;...- India TV Paisa Image Source : FILE relief for government employee

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को राहत दी है जिन्हे अपने सरकारी आवास छोड़ने हैं। केंद्र सरकार के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अब वो सरकारी आवास में 31 मई तक रह सकते हैं। दरअसल हाउसिंग मिनिस्ट्री के सामने कई सरकारी कर्मचारियों ने लॉकडाउन की वजह से आ रही समस्याएं रखी थीं। इन कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें सरकार के द्वारा वायरस को लेकर जारी दिशा निर्देश की वजह से सरकारी घर का विकल्प तलाशने में काफी मुश्किल आ रही है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राहत का निर्णय लिया है।

मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से स्थितियां बेहद गंभीर है। और ऐसे में किसी के लिए ये आसान नहीं है कि वो इन परिस्थितियों में अपना घर छोड़े या उसका विकल्प तलाशे। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि कर्मचारी 31 मई तक अपने आवासों में ही रह सकते हैं।  

Latest Business News