A
Hindi News पैसा बिज़नेस केंद्र ने इस साल मनरेगा के तहत 28,022 करोड़ रुपए जारी किए

केंद्र ने इस साल मनरेगा के तहत 28,022 करोड़ रुपए जारी किए

केंद्र ने मनरेगा के तहत राज्यों को इस साल अब तक 28,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी की है। यह राशि पिछले साल की देनदारी समाप्त करने के लिए दी गई है।

केंद्र ने इस साल मनरेगा के तहत 28,022 करोड़ रुपए किए जारी, पिछले साल की देनदारी चुकाने में होगा खर्च- India TV Paisa केंद्र ने इस साल मनरेगा के तहत 28,022 करोड़ रुपए किए जारी, पिछले साल की देनदारी चुकाने में होगा खर्च

नई दिल्ली। केंद्र ने मनरेगा के तहत राज्यों को इस साल अब तक 28,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी की है। यह राशि पिछले साल की देनदारी समाप्त करने और इस साल कार्यक्रम को चलाने के लिए दी गई है। ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में मनरेगा पर यह जानकारी दी। इसके अनुसार, 12 जुलाई तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 28,022.87 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। यह राशि 2015-16 की बकाया देनदारियों के भुगतान तथा 2016-17 में इस कार्यक्रम के परिचालन के लिए दी गई है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्यों को धन श्रम बजट तथा राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर आवंटित किया जाता है। एक अन्य जवाब में यादव ने कहा कि मजदूरी के समय पर भुगतान के लिए केंद्र सरकार ने 11 राज्यों में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (एनईएफएमएस) शुरू किया है।

ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्तमान में 12 लाख 72 हजार कार्य दिवस अर्जित कर 63,302 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के तक पहुचंने के लिए हमने 54 फिसदी भौतिक लक्ष्य प्राप्त भी कर लिया है।

मोदी सरकार ने सभी विभागों को दिए आदेश, सूखे से प्रभावित 10 राज्यों को जल्द जारी करें पैसा

मनरेगा पर खर्च रिकॉर्ड स्तर पर, पहली बार बजट प्रावधान से ज्यादा मिलेगा पैसा

Latest Business News