A
Hindi News पैसा बिज़नेस घर बैठे बिना इंटरनेट के मोबाइल से हो जाएंगे बैंक के सारे काम, बस डायल करें ये नंबर

घर बैठे बिना इंटरनेट के मोबाइल से हो जाएंगे बैंक के सारे काम, बस डायल करें ये नंबर

अपने किसी भी Bank अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्‍टेटमेंट एक नंबर डायल करते ही आपके मोबाइल स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले होगा। बस आपको *99# डायल करना होगा।

*99#: घर बैठे बिना इंटरनेट के मोबाइल से हो जाएंगे Bank के ये सारे काम, नहीं जाना होगा Branch या ATM- India TV Paisa *99#: घर बैठे बिना इंटरनेट के मोबाइल से हो जाएंगे Bank के ये सारे काम, नहीं जाना होगा Branch या ATM

नई दिल्ली। Bank अकाउंट की जानकारी के लिए बैंक या एटीएम जाने की बात अब पुरानी हो चली है। अपने किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्‍टेटमेंट एक नंबर डायल करते ही आपके मोबाइल स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले होगा। इसके जरिए आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड हो।

यह भी पढ़ें : LOANS Unpaid Loans: लोन न चुकाने पर भुगतने पड़ सकते हैं ये तीन अंजाम, इस तरह रहें 

ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

  • अपने मोबाइल से *99# डायल करें।
  • फिर, बैंक के नाम का शुरुआती तीन लेटर एंटर करें। उदाहरण के तौर पर AXIS BANK के लिए AXI डालें।
  • 1 एंटर करने पर आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। 2 एंटर कर आप मिनी स्‍टेटमेंट देख सकते हैं।

तस्वीरों से समझिए ATM कार्ड पर लिखे नंबर का मतलब

ATM card number

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- अपने घर का पता बदलने पर ऐसे करें अपने बैंक एकाउंट को मैनेज, नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना

ऐसे करें फंड ट्रांसफर

  • पैसे आप MMID या IFSC कोड के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसके लिए जरूरी है कि आपके पास और पैसे प्राप्‍त करने वाले व्‍यक्ति के पास MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफिकेशन) और MPIN हो।
  • MMID के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बेनीफिशियरी का मोबाइल नंबर डालने के बाद उसकी MMID डालनी होगी।
  • अब ट्रांसफर की जाने वाली रकम डालें और MPIN डालने के बाद ओके करें।
  • इसी प्रकार आप बैंक के IFSC के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Latest Business News