A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन में गाड़ियों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, एफडीआई 103 अरब डॉलर के पार पहुंचा

चीन में गाड़ियों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, एफडीआई 103 अरब डॉलर के पार पहुंचा

नए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन में गाड़ियों की बिक्री अक्टूबर में 11.8 फीसदी बढ़कर 22.2 लाख रही, जबकि उत्पादन 7.1 फीसदी बढ़कर 21.9 लाख पहुंच गया।

चीन में गाड़ियों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, एफडीआई 103 अरब डॉलर के पार पहुंचा- India TV Paisa चीन में गाड़ियों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, एफडीआई 103 अरब डॉलर के पार पहुंचा

बीजिंग। बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन की कार कंपनियों ने अक्टूबर में 22.2 लाख गाड़ियों की बिक्री की है। नए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन में गाड़ियों की बिक्री अक्टूबर में 11.8 फीसदी बढ़कर 22.2 लाख रही, जबकि उत्पादन 7.1 फीसदी बढ़कर 21.9 लाख पहुंच गया। वहीं, 2015 के पहले दस महीनों में करीब 1 करोड़ 92 लाख 80 हजार गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले डेढ़ फीसदी अधिक है। चाइना एसोसिएशन ऑफ आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने कहा कि अक्टूबर में बिक्री बढ़ने की वजह सवारी कारों के लिए मांग में बढ़ोत्तरी और नए गाड़ियों की लॉन्च रही।

चीन में एफडीआई अक्टूबर तक 103.7 अरब डॉलर पर पहुंचा

चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इस साल अक्टूबर तक 8.6 फीसदी बढ़कर 103.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अकेले अक्टूबर महीने में एफडीआई 4.2 फीसदी बढ़कर 8.77 अरब डॉलर रहा। शिन्हुआ समाचार एजेन्सी के मुताबिक, साल 2015 के पहले 10 महीने के दौरान वित्तीय क्षेत्र में निवेश को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में एफडीआई पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 8.6 फीसदी बढ़कर 103.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

हाईटेक सेवा क्षेत्र में 57.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ समूचे सेवा उद्योग में विदेशी निवेश 19.4 फीसदी बढ़कर 6.76 अरब डॉलर रहा। वहीं दूसरी ओर, हाईटेक विनिर्माण क्षेत्र ने जनवरी-अक्टूबर अवधि में 7.58 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 11.6 फीसदी ज्यादा है। ज्यादातर विदेशी कंपनियों ने चीन में विलय एवं अधिग्रहण के जरिए निवेश किया है और जनवरी-अक्टूबर में कुल एफडीआई में ऐसे सौदों के जरिए आए निवेश का योगदान 15.4 फीसदी रहा।

Latest Business News