A
Hindi News पैसा बिज़नेस CII ने दिल्ली सरकार को दिया ऑड-ईवन पर नया सुझाव

CII ने दिल्ली सरकार को दिया ऑड-ईवन पर नया सुझाव

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे खंड को 15 दिन में मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी पर एक नया सुझाव दिया है।

ऑड-ईवन पर CII का नया फॉर्मूला, आखिरी अंक के आधार पर उस तारिख को ना चलें गाड़ियां- India TV Paisa ऑड-ईवन पर CII का नया फॉर्मूला, आखिरी अंक के आधार पर उस तारिख को ना चलें गाड़ियां

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे खंड को 15 दिन में मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी पर एक नया सुझाव दिया है। उद्योग मंडल ने वाहन के आखिरी अंक के आधार पर उस दिन वाहन को सड़क पर चलने से रोकने का सुझाव दिया है। उसका कहना है कि इससे दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ को तो कम किया जा सकेगा ही, प्रदूषण में भी कमी लाई जा सकेगी।

सीआईआई ने इसको समझाते हुए कहा है कि यदि किसी वाहन का आखिरी अंक 1 है, तो उसे सड़कों पर महीने की 1, 11, 21 और 31 तारीख को आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसी तरह ऐसी कारें जिनकी रजिस्ट्रेशन प्लेट का आखिरी अंक 2 है, तो उन्हें 2, 12, 22 तारीख को चलाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। सीआईआई ने अपने इस सुझाव के बारे में आरंभिक विश्लेषण करने के बाद इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री , परिवहन मंत्री और मुख्य सचिव को सौंपा है।

सीआईआई ने कहा, हमने सुझाव दिया है कि आखिरी अंक की राशनिंग प्रत्येक अंक 0 से 9 तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए की जानी चाहिए। इनमें यात्री कारें, दोपहिया, टैक्सियां, डीजल एसयूवी, वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं। इसमें सीएनजी, बस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के वाहनों के अलावा किसी को छूट नहीं मिलनी चाहिए।

Latest Business News