A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना संकट: पेट्रोल पंप संगठन ने तेल मार्केटिंग कंपनियों से मांगा राहत पैकेज

कोरोना संकट: पेट्रोल पंप संगठन ने तेल मार्केटिंग कंपनियों से मांगा राहत पैकेज

पेट्रोल पंप संगठन के मुताबिक लॉकडाउन से उनके पास नकदी की कमी हो गई है।

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 16.0pt;...- India TV Paisa CIPD demand financial package 

नई दिल्ली। देश में खुदरा ईंधन विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पेट्रोलियम डीलरों के समूह सीआईपीडी ने रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल से कारोबार में बने रहने के लिये राहत पैकेज की मांग की। सीआईपीडी यानि कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष एम नारायण प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जो एहतियाती कदम केंद्र एवं राज्य सरकारों ने उठाये हैं, उससे पेट्रोल पंपों के पास नकदी की तंगी हो गयी है।

संगठन ने कहा कि पेट्रोल पंपों को चलाने के लिये लागत और खर्च बना हुआ है लेकिन रोजाना जो पैसा आता था, उसमें कमी आयी है। इससे कर्मचारियों का वेतन, बिजली दर आदि के लिये धन की 90 प्रतिशत की कमी पड़ रही है। प्रसाद ने तेल विपणन कंपनियों को लिखे पत्र में कहा, कि
दैनिक स्तर पर डीलर मार्जिन संग्रह में जो कमी आयी है, उसे पूरा करने की जरूरत है।

Latest Business News