A
Hindi News पैसा बिज़नेस मई में कोयला आयात पिछले साल के मुकाबले 20% गिरा, आगे भी नरमी का अनुमान

मई में कोयला आयात पिछले साल के मुकाबले 20% गिरा, आगे भी नरमी का अनुमान

लॉकडाउन में छूट और विदेशी बाजारों में कीमतें घटने से अप्रैल के मुकाबले मई में आयात 10% बढ़ा

<p>Coal Import</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Coal Import

नई दिल्ली। मई के दौरान देश में कोयले का आयात पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत गिरकर 1.89 करोड़ टन रहा। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल मई में कोयला आयात 2.35 करोड़ टन था। यह जानकारी एमजंक्शन की ताजा रिपोर्ट से मिली है। एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल की संयुक्त उद्यम कंपनी है जो कंपनियों के बीच ऑनलाइन खरीद- फरोख्त का मंच उपलब्ध कराती है। यह कोयला और स्टील कारोबार पर अपनी रिपोर्ट भी जारी करती है। मई 2020 में आयात किए गए कोयले में 1.32 करोड़ टन गैर-कोकिंग कोयला था।

जानकारों की माने तो फिलहाल कुछ समय तक आयातित कोयले की मांग नरम रहने का अनुमान है। इस समय देश में कोयला खदानों और बिजलीघरों पर कोयले का काफी स्टॉक पड़ा है। एमजंक्शन ने प्रबंध निदेशक विनय वर्मा ने कहा कि आयातित कोयले की मांग के छोटी अवधि के दौरान नरमी बने रहने की संभावना है।’

रिपोर्ट के अनुसार इस बार मई में अप्रैल के 1.70 करोड़ टन की तुलना में कोयला आयात 10.76 प्रतिशत सुधरा है। कोविड-19 के चलते देश भर में आवागमन पर लगी पाबंदियों में मई से छूट मिलने लगी जिससे आयात बढ़ा है । रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमतों में नरमी का सिलसिला जारी रहने से भी मई में आयात सुधरा है।

Latest Business News