A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का निर्देश वापस लिया

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का निर्देश वापस लिया

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के ऐलान के बाद कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का अपना पुराना निर्देश वापस ले लिया है। इससे पहले 29 मार्च को कंपनियों को जारी निर्देश में कहा गया था कि वेतन में किसी भी कटौती के बिना निश्चित तारिख तक कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करे।

Coronavirus Lockdown: Govt withdraws instructions for companies to give full salary to his employees- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Coronavirus Lockdown: Govt withdraws instructions for companies to give full salary to his employees

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के ऐलान के बाद कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का अपना पुराना निर्देश वापस ले लिया है। इससे पहले 29  मार्च को कंपनियों को जारी निर्देश में कहा गया था कि वेतन में किसी भी कटौती के बिना निश्चित तारिख तक कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करे। लेकिन अब गृह सचिव अजय भल्ला ने गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन 4 को लेकर 17 मई को नए दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें 29 मार्च को जारी आदेश शामिल नहीं है। 

Latest Business News