A
Hindi News पैसा बिज़नेस फोर्ड 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी, खतरे में 20,000 लोगों की नौकरियां

फोर्ड 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी, खतरे में 20,000 लोगों की नौकरियां

Ford motor वैश्विक स्तर पर अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है, जिसका मतलब है कि दुनिया भर में 20,000 नौकरियों की कटौती की जाएगी।

Ford 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी, खतरे में 20,000 लोगों की नौकरियां- India TV Paisa Ford 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी, खतरे में 20,000 लोगों की नौकरियां

हालांकि कंपनी ने अभी न तो इन खबरों को खारिज किया है और न ही इनकी पुष्टि की है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह ‘लागत में कमी लाने के लिए तथा जितना संभव हो उतने कर्मचारियों में कमी करना चाहती है, ताकि ज्यादा कुशल बन सके।’ लेकिन कंपनी अभी किसी प्रकार की कटौती की घोषणा नहीं कर रही है। फोर्ड ने पिछले महीने घोषणा की कि वह ‘उभरते अवसरों’ में निवेश के प्रयासों को लागू करने के लिए तीन अरब डॉलर की लागत कम करने की कोशिश कर रही है।

आईटी क्षेत्र में तीन साल तक होगी हर साल दो लाख इंजीनियरों की छंटनी 

Latest Business News