A
Hindi News पैसा बिज़नेस Crude oil futures: वैश्विक संकेतों से वायदा कारोबार में 4.55 प्रतिशत गिरा कच्चा तेल

Crude oil futures: वैश्विक संकेतों से वायदा कारोबार में 4.55 प्रतिशत गिरा कच्चा तेल

नरम वैश्विक संकेतों के बीच बिचौलियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। 

Crude oil futures, global cues, Crude oil - India TV Paisa Crude oil futures plunge on weak global cues 

नयी दिल्ली। नरम वैश्विक संकेतों के बीच बिचौलियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 109 रुपये या 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 42,117 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी तरह अप्रैल डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 111 रुपये या 4.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,347 रुपये प्रति बैरल के भाव पर आ गया। इसमें 2,581 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल 3.47 फीसदी गिरकर 30.63 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 5.20 फीसदी की गिरावट के साथ 32.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा सौदों की कटान के चलते कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट आयी।

Latest Business News