A
Hindi News पैसा बिज़नेस DCB बैंक ने MCLR रेट में की 0.57 प्रतिशत तक की कटौती, अब और सस्‍ता हुआ कर्ज लेना

DCB बैंक ने MCLR रेट में की 0.57 प्रतिशत तक की कटौती, अब और सस्‍ता हुआ कर्ज लेना

DCB बैंक ने आज कहा कि उसने विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए धन की सीमांत लागत (MCLR) आधारित ऋण की ब्याज दरों में 0.57 प्रतिशत तक की कमी की है।

DCB बैंक ने MCLR रेट में की 0.57 प्रतिशत तक की कटौती, अब और सस्‍ता हुआ कर्ज लेना- India TV Paisa DCB बैंक ने MCLR रेट में की 0.57 प्रतिशत तक की कटौती, अब और सस्‍ता हुआ कर्ज लेना

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्‍टर के DCB बैंक (डीसीबी बैंक) ने आज कहा कि उसने विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए धन की सीमांत लागत (MCLR) आधारित ऋण की ब्याज दरों में 0.57 प्रतिशत तक की कमी की है। DCB बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि एक दिन के ऋण के लिए उसकी ब्याज दर अब 8.35 प्रतिशत रहेगी। यह नई दर पूर्व की ब्‍याज दर से 0.25 प्रतिशत कम है।

वहीं एक महीने, तीन महीने व छह महीने के लिए नई एमसीएलआर क्रमश: 8.45 प्रतिशत (0.35 प्रतिशत कम),  8.50 प्रतिशत (0.55 प्रतिशत कम) व 8.95 (0.57 प्रतिशत कम) प्रतिशत रहेगी। नई दरें 18 जुलाई से प्रभावी होंगी। 18 राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में डीसीबी बैंक की 290 शाखाएं हैं। सभी बैंक हर महीने एमसीएलआर रेट में संशोधन करते हैं। पिछले साल बैंकों ने ऋण की ब्‍याज दरें तय करने के लिए जून में एमसीएलआर को अपनाया था, इससे पहले वे बेस रेट सिस्‍टम का इस्‍तेमाल करते थे।

बैंक का पहली तिमाही मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़ा  

चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में DCB बैंक का शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 65 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में 47 करोड़ रुपए था। बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय भी 32 प्रतिशत बढ़कर 233 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 177 करोड़ रुपए थी।

बैंक की गैर ब्‍याज आय 43 प्रतिशत बढ़कर 86 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल समान अवधि में 60 करोड़ रुपए थी। 30 जून 2017 तक बैंक का कुल कर्ज 22 प्रतिशत बढ़कर 16,266 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं बैंक जमा भी 22 प्रतिशत बढ़कर 19,155 करोड़ रुपए हो गई।

Latest Business News