A
Hindi News पैसा बिज़नेस गैमन को 502 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा

गैमन को 502 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा

कर्ज बोझ तले दबी बुनियादी क्षेत्र की निर्माण कंपनी गैमन इंडिया लिमिटेड को 31 मार्च को खत्म हुई 18 महीने की अवधि में 502.51 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है।

कर्ज के बोझ से दबी गैमन इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, हुआ 502 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का घाटा- India TV Paisa कर्ज के बोझ से दबी गैमन इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, हुआ 502 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का घाटा

नई दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी बुनियादी क्षेत्र की निर्माण कंपनी गैमन इंडिया लिमिटेड को 31 मार्च को खत्म हुई 18 महीने की अवधि में 502.51 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। इससे पहले 30 सितंबर 2014 को समाप्त हुई नौ महीने की अवधि में कंपनी को 728.88 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ था।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस 18 महीने की अवधि में कपंनी की परिचालन से कुल आय 8,009.28 करोड़ रुपए रही, जबकि इस अवधि में उसका कुल व्यय 7,181.89 करोड़ रुपए रहा। गैमन इंडिया के परिचालन परिणाम पिछले कुछ सालों से प्रभावित हैं, जिनके पीछे प्रमुख वजह तरलता की कमी, समय पर संसाधनों की अनुपलब्धता, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी, भूमि अधिग्रहण में देरी इत्यादि हैं।

कंपनी ने बीएसई को भेजी जानकारी में कहा है, वर्तमान अवधि 31 मार्च 2016 के परिणाम 18 माह के हैं और पिछली अवधि के लिए कंपनी ने 30 सितंबर 2014 को समाप्त नौ माह के लिए अपने खातों को बंद किया है। इसलिये मौजूदा आडिट अवधि के आंकड़े पिछली ऑडिट अवधि से तुलना करने योग्य नहीं हैं।

Latest Business News