A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली सरकार नए साल में देगी सस्ते किराए की सौगात, 50 फीसदी तक घट सकता है बस का किराया

दिल्ली सरकार नए साल में देगी सस्ते किराए की सौगात, 50 फीसदी तक घट सकता है बस का किराया

दिल्ली सरकार DTC और क्लस्टर बसों का किराया 50% तक कम करने पर विचार कर रही है। इस कदम के पीछे दिल्ली सरकार का लक्ष्य प्रदूषण को कम करना है।

दिल्ली सरकार नए साल में देगी सस्ते किराए की सौगात, 50 फीसदी तक घट सकता है बस का किराया- India TV Paisa दिल्ली सरकार नए साल में देगी सस्ते किराए की सौगात, 50 फीसदी तक घट सकता है बस का किराया

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) और क्लस्टर बसों का किराया 50 फीसदी तक कम करने पर विचार कर रही है। इस कदम के पीछे दिल्ली सरकार का लक्ष्य प्रदूषण को कम करने के लिए निजी वाहनों को हतोत्साहित करके सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।

1-2 दिन में फैसला होने की उम्मीद

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुद्दे पर सरकार एक या दो दिन में निर्णय करके घोषणा करेगी। नया किराया जनवरी से प्रभावी होने की संभावना है।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10

maruti-wagon-r

alto-k10

tata-nano

tata-indica

क्यों लिया जा रहा है ये फैसला

  • सरकार का यह कदम उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा एसी और नॉन एसी बसों का किराया कम करके सार्वजनिक परिवहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की मांग के बाद आया है।
  • बस का नया किराया डीटीसी और क्लस्टर दोनों बसों पर लागू होगा।

पेरिस में भी प्रदूषण कम करने के लिए उठाया ये कदम

  • पेरिस में प्रदूषण कम करने के मद्देनजर वहां हाल ही में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है।

Latest Business News