A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में जनवरी-मार्च 2016 के दौरान बिके 1.58 करोड़ 4G मोबाइल फोन

भारत में जनवरी-मार्च 2016 के दौरान बिके 1.58 करोड़ 4G मोबाइल फोन

वर्ष 2016 की पहली तिमाही में भारत में 1.58 करोड़ 4जी मोबाइल फोन आदि उपकरणों की बिक्री हुई। इनमें स्मार्टफोन की हिस्सेदारी करीब 97.9 फीसदी रही।

भारत में जनवरी-मार्च 2016 के दौरान बिके 1.58 करोड़ 4G मोबाइल फोन, सैमसंग ने बेचे सबसे ज्‍यादा हैंडसेट- India TV Paisa भारत में जनवरी-मार्च 2016 के दौरान बिके 1.58 करोड़ 4G मोबाइल फोन, सैमसंग ने बेचे सबसे ज्‍यादा हैंडसेट

नई दिल्‍ली। वर्ष 2016 की पहली तिमाही में भारत में 1.58 करोड़ 4जी मोबाइल फोन आदि उपकरणों की बिक्री हुई। इनमें स्मार्टफोन की हिस्सेदारी करीब 97.9 फीसदी रही। बाजार अनुसंधान कंपनी सीएमआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 4जी उपकरणों के कुल आयात में बाकी डेढ़ फीसदी  हिस्सेदारी डेटा कार्ड और 0.6 फीसदी हिस्सेदारी टैबलेट पीसी की रही।

रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में कुल दूरसंचार उपकरणों की बिक्री में 4जी उपकरणों की हिस्सेदारी 63 फीसदी रही। जनवरी-मार्च 2016 की तिमाही में 4जी उपकरणों के बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी सैमसंग की 32 फीसदी रही। बाजार में नई प्रवेश करने वाली रिलायंस जियो के लाइफ की हिस्सेदारी 12.6 फीसदी, जबकि लेनोवो की हिस्सेदारी 13.4 फीसदी रही। मोबाइल श्रेणी में इन कंपनियों की हिस्सेदारी सर्वाधिक रही वहीं टैबलेट श्रेणी में सैमसंग के पास 58 फीसदी, एप्‍पल के पास 16 फीसदी और आईबॉल के पास 12 फीसदी हिस्सेदारी रही। इसी तरह डेटा कार्ड श्रेणी में हुवेई, जेडटीई और माइक्रोमैक्स का दबदबा बना रहा।

प्रतिस्पर्धा आयोग में वोडाफोन इंडिया के खिलाफ शिकायत खारिज

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया पर बाजार में अपनी प्रभावी स्थिति का लाभ उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सेवा के लिए विभेदकारी शुल्क लेने के आरोप वाली शिकायत को खारिज कर दिया। आयोग ने शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कंपनी की स्थिति दबदबे वाली नहीं है और पहले से ही इस बाजार में बहुत प्रतिस्पर्धा हैै। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसकी कनाडा यात्रा के दौरान कंपनी ने उससे अंतरराष्ट्रीय मोबाइल डेटा सेवा का अत्याधिक शुल्क लिया।

Latest Business News