A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST समाधान के लिए DHL भारत में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश, मांग बढ़ने की है उम्‍मीद

GST समाधान के लिए DHL भारत में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश, मांग बढ़ने की है उम्‍मीद

लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाली वैश्विक कंपनी डीएचएल (DHL) की आने वाले वर्षों में भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है।

GST समाधान के लिए DHL भारत में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश, मांग बढ़ने की है उम्‍मीद- India TV Paisa GST समाधान के लिए DHL भारत में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश, मांग बढ़ने की है उम्‍मीद

सिंगापुर। लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाली वैश्विक कंपनी डीएचएल (DHL) की आने वाले वर्षों में भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है। अभी वह अपने ग्राहकों के साथ वस्‍तु एवं सेवाकर (GST) के अनुरूप तैयार होने के लिए काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी अगले महीने से लागू होना है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी अनुपालन को देखते हुए हम अपने ग्राहकों की मदद करना चाहते हैं, ताकि वह इसके लिए संभावित तौर पर तैयार हो सकें। एलिसन ने यह बात यहां 20-23 जून को सिंगापुर में आयोजित हुए 17वें डीएचएल ग्लोबल लाइफ साइंसेज एंड हेल्थकेयर कांफ्रेंस के दौरान एक साक्षात्कार में कही।

Latest Business News