A
Hindi News पैसा बिज़नेस डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है चलन, कैश और चेक से भुगतान हो रहा है कम

डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है चलन, कैश और चेक से भुगतान हो रहा है कम

नॉन कैश या डिजिटल पेमेंट का चलन पिछले दस सालों में बहुत ज्‍यादा बढ़ा है। 2015 में नॉन कैश पेमेंट का वॉल्‍यूम रिकॉर्ड 426.3 अरब ट्रांजैक्‍शन का रहा है!

Non-Cash Transaction: डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है चलन, कैश और चेक से भुगतान हो रहा है कम- India TV Paisa Non-Cash Transaction: डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है चलन, कैश और चेक से भुगतान हो रहा है कम

Story Highlights

  • कैपजेमिनी और बीएनपी पारिबा की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में डिजिटल मनी का प्रचलन बढ़ रहा है।
  • 2015 में नॉन कैश पेमेंट का वॉल्‍यूम 426.3 अरब ट्रांजैक्‍शन का रहा है, जो 2014 में 387.3 अरब ट्रांजैक्‍शन था।
  • दुनियाभर में कुल नॉन कैश पेमेंट्स में विकसित देशों की हिस्‍सेदारी 70.9 फीसदी है।
  • विकासशील बाजारों में डिजिटल पेमेंट्स की ग्रोथ 16.7 फीसदी रही है, जो चौंकाने वाली बात है।

Latest Business News