A
Hindi News पैसा बिज़नेस डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन अप्रैल-मई में 18 फीसदी बढ़ा, इनडायरेक्‍ट टैक्‍स में हुई 37% वृद्धि

डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन अप्रैल-मई में 18 फीसदी बढ़ा, इनडायरेक्‍ट टैक्‍स में हुई 37% वृद्धि

सरकार ने कहा कि डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में शुद्ध रूप से 18 फीसदी उछलकर 43,391 करोड़ रुपए रहा।

डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन अप्रैल-मई में 18 फीसदी बढ़ा, इनडायरेक्‍ट टैक्‍स में हुई 37% वृद्धि- India TV Paisa डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन अप्रैल-मई में 18 फीसदी बढ़ा, इनडायरेक्‍ट टैक्‍स में हुई 37% वृद्धि

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में शुद्ध रूप से 18 फीसदी उछलकर 43,391 करोड़ रुपए रहा। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्विटर पर लिखा है, शुद्ध डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन  चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 43,391 करोड़ रुपए रहा, जो 18 फीसदी वृद्धि को बताता है। गौर तलब है कि इनडायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल-मई में अतिरिक्त राजस्व उपायों (एआरएम) के साथ 36.7 फीसदी अधिक रहा। एआरएम को निकाल कर इसमें 14 फीसदी की वृद्धि हुई।

अधिया ने कहा, हालांकि डायरेक्‍ट टैक्‍स के मामले में प्रगति जून के बाद दिखेगी जब अग्रिम कर की किस्ते आनी शुरू होंगी। डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन इस साल 12.64 फीसदी बढ़कर 8,47,097 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जो 2015-16 में 7,52,021 करोड़ रुपए था। डायरेक्‍ट टैक्‍स में कंपनी आयकर, व्यक्तिगत आयकर तथा संपत्ति कर शामिल होते हैं।

एक अन्य ट्विट में अधिया ने कहा कि इनडायरेक्‍ट टैक्‍स के लिए बजट अनुमान (बीई) चालू वित्त वर्ष में 7.78 लाख करोड़ रुपए है, जबकि शुद्ध संग्रह मई तक 1.31 लाख करोड़ रुपए रहा, जो बजटीय अनुमान का 16.8 प्रतिशत है।  इनडायरेक्‍ट टैक्‍स में उत्पाद, सीमा शुल्क व सर्विस टैक्‍स आता है। अधिया ने हालांकि इसके विस्तृत आंकड़े नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़ें- करोड़पति डफॉल्टर्स के नाम सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग, 31 जुलाई 2017 से प्रकाशित होंगे नाम

यह भी पढ़ें- भारत में सिर्फ 1 फीसदी आबादी ही जमा करती है Tax, 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा कर देने वालों की संख्‍या 5000 के पार

Latest Business News