A
Hindi News पैसा बिज़नेस जुलाई में कारों की बिक्री 9.62 फीसदी बढ़ी, मोटरसाईकिल की सेल में 20 फीसदी का इजाफा

जुलाई में कारों की बिक्री 9.62 फीसदी बढ़ी, मोटरसाईकिल की सेल में 20 फीसदी का इजाफा

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री जुलाई माह में 9.62 फीसदी बढ़कर 1,77,604 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 1,62,022 इकाई थी।

जुलाई में कारों की बिक्री 9.62 फीसदी बढ़ी, मोटरसाईकिल की सेल में 20 फीसदी का इजाफा- India TV Paisa जुलाई में कारों की बिक्री 9.62 फीसदी बढ़ी, मोटरसाईकिल की सेल में 20 फीसदी का इजाफा

दिल्ली। घरेलू बाजार में कारों की बिक्री जुलाई माह में 9.62 फीसदी बढ़कर 1,77,604 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 1,62,022 इकाई थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़े के मुताबिक देश में मोटरसाईकिल बिक्री जुलाई माह में 19.98 फीसदी बढ़कर 8,97,092 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 8,08,332 इकाई थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.52 फीसदी बढ़ी

जुलाई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.52 फीसदी बढ़कर 14,76,340 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 13,00,457 इकाई थी। वहीं सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई 2016 में आंशिक रूप से बढ़कर 51,853 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 51,795 इकाई थी। विभिन्न खंडों की कुल बिक्री जुलाई महीने में 13.22 फीसदी बढ़कर 18,33,976 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 16,19,771 इकाई थी।

हुंडई 16 अगस्त से कारों की कीमत 20,000 रुपए तक बढ़ाएगी

कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत 16 अगस्त से 20,000 रुपए तक बढ़ाएगी। यह बढ़ोतरी रुपए की कीमत में गिरावट के प्रभाव और बढ़ी लागत के चलते की जा रही है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, रुपए में गिरावट और बढ़ी लागत ने हमारी पूरी लागत को प्रभावित किया है। हमने अपनी अधिकतर लागत का बोझ खुद उठाया है, लेकिन अब हमें कीमतों को बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी 3,000 से 20,000 रुपए के बीच होगी। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। कीमतों में यह बढ़ोतरी 16 अगस्त 2016 से प्रभावी होगी।d

Latest Business News