A
Hindi News पैसा बिज़नेस डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद एक्सचेंज रेट में बंद कर दी हेराफेरी

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद एक्सचेंज रेट में बंद कर दी हेराफेरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनके पदभार ग्रहण करने के शीघ्र बाद चीन ने विनिमय दर (करेंसी एक्सचेंज रेट) में हेराफेरी बंद कर दी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद एक्सचेंज रेट में बंद कर दी हेराफेरी- India TV Paisa डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद एक्सचेंज रेट में बंद कर दी हेराफेरी

उन्होंने कहा कि पहली बात यह हुई कि मेरे निर्वाचित होने के शीघ्र बाद वह रूक गया। अब उनकी मुद्रा और नीचे नहीं जा रही है। ट्रंप ने इस बात पर बल दिया कि जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद चीनियों ने विनिमय दर में हेराफेरी बंद कर दी। उन्होंने रविवार को सीबीएस के फेस द नेशन कार्यक्रम में कहा, मेरा मतलब है कि वे पहले ऐसा कर रहे थे।

Latest Business News