A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में नौकरियां ट्रांसफर करने के लिए ट्रंप ने साधा IBM पर निशाना, कहा 35 फीसदी लगाएंगे टैक्‍स

भारत में नौकरियां ट्रांसफर करने के लिए ट्रंप ने साधा IBM पर निशाना, कहा 35 फीसदी लगाएंगे टैक्‍स

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने IBM पर निशाना साधते हुए कहा दूसरे देशों में जॉब ट्रांसफर करने वाली कंपनियों पर लगाएंगे 35% टैक्‍स ।

भारत में नौकरियां ट्रांसफर करने के लिए ट्रंप ने साधा IBM पर निशाना, कहा 35 फीसदी लगाएंगे टैक्‍स- India TV Paisa भारत में नौकरियां ट्रांसफर करने के लिए ट्रंप ने साधा IBM पर निशाना, कहा 35 फीसदी लगाएंगे टैक्‍स

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दिग्गज कंपनी IBM पर निशाना साधा। मिनियापोलिस में रहने वाले 500 कर्मचारियों को हटाने और उनकी नौकरियां भारत और दूसरे देशों में ट्रांसफर कर देने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा करने वाली कंपनियों पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने चीन को बताया धोखेबाज, कहा- राष्ट्रपति बनते ही चीनी उत्पादों पर 10% लगाएंगे टैक्स

ट्रंप ने कही ये बातें

  • डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माने जाने वाले राज्य मिनेसोटा में मतदाताओं को लुभाने के लिए मिनियापोलिस में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कई बातें कही।
  • उन्‍होंने कहा कि IBM ने मिनियापोलिस में 500 कर्मचारियों को हटा दिया और उनकी नौकरियां भारत और दूसरे देशों में भेज दी।
  • हम नौकरियों को मिनेसोटा से बाहर जाने से रोकेंगे।
  • यदि कोई कंपनी मिनेसोटा छोड़ना चाहती है, अपने कर्मचारियों को हटाना चाहती है और किसी दूसरे देश में जाकर फिर अपने उत्पादों को वापस अमेरिका में भेजना चाहती है, तो हम उन पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : RBI ने खुले पैसों की दिक्कत को खत्म करने के लिए उठाया कदम, अब 10% ATM से निकलेंगे सिर्फ 100 के नोट

ओबामा के अलाभकारी नियमों को रद्द करेंगे !

ट्रंप ने कहा कि वह ओबामा के उन सभी अलाभकारी नियमों को निरस्त करेंगे, जो मिनेसोटा के किसानों, कर्मचारियों और छोटे कारोबारों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर अमीर राष्ट्र बनेंगे। लेकिन अमीर राष्ट्र बनने के लिए हमें एक सुरक्षित राष्ट्र भी बनना चाहिए।’

Latest Business News