A
Hindi News पैसा बिज़नेस आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर मई में रही 5.1 प्रतिशत

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर मई में रही 5.1 प्रतिशत

चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों- अप्रैल-मई में इन आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4.4 प्रतिशत रही थी।

Eight core sectors grow by 5.1 pc in May- India TV Paisa Image Source : EIGHT CORE SECTORS GROW B Eight core sectors grow by 5.1 pc in May

नई दिल्ली। इस्पात एवं विद्युत उत्पादन में अच्छी बढ़ोतरी के बल पर आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल मई में 5.1 प्रतिशत रही। पिछले साल मई में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग में कुल मिला कर 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। 

आलोच्य माह के दौरान इस्पात एवं विद्युत उत्पादन में क्रमशः 19.9 प्रतिशत एवं 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पादों एवं उर्वरकों के उत्पादन में गिरावट आई।

चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों- अप्रैल-मई में इन आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4.4 प्रतिशत रही थी। 

Latest Business News