A
Hindi News पैसा बिज़नेस बुनियादी उद्योगों की वृद्धि रफ्तार जून में सुस्‍त पड़कर रही 0.2 प्रतिशत

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि रफ्तार जून में सुस्‍त पड़कर रही 0.2 प्रतिशत

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल जून की तिमाही में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 3.5 प्रतिशत पर आ गई

Eight core sectors growth slows down to 0.2 pc in June- India TV Paisa Image Source : EIGHT CORE SECTORS GROWTH Eight core sectors growth slows down to 0.2 pc in June

नई दिल्ली। बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार जून महीने में सुस्त पड़ गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खनिज तेल और तेल रिफाइनरी तथा सीमेंट उत्पादन घटने से आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई। कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली, इन आठ उद्योगों के उत्पादन में जून, 2018 में 7.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी।

बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून में कच्चे तेल का उत्पादन एक साल पहले इसी माह की तुलना में 6.8 प्रतिशत गिरा, जबकि तेल रिफाइनरी उद्योग के उत्पादन में सालाना आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सीमेंट उत्पादन भी एक साल पहले इसी माह से 1.5 प्रतिशत कम रहा।

दो माह की गिरावट के बाद जून में उर्वरक उत्पादन में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में इस्पात उत्पादन में 6.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 7.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल जून की तिमाही में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 3.5 प्रतिशत पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.5 प्रतिशत रही थी। 

Latest Business News