A
Hindi News पैसा बिज़नेस एमिरेट्स दुनिया की और जेट एयरवेज भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस कंपनी, तीसरे पायदान पर सिंगापुर एयरलाइंस

एमिरेट्स दुनिया की और जेट एयरवेज भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस कंपनी, तीसरे पायदान पर सिंगापुर एयरलाइंस

ट्रिप एडवाइजर ने ट्रैवलर्स च्वाइस पुरस्कारों की घोषणा की है। इसमें एमिरेट्स को दुनिया की और जेट एयरवेज को भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस चुना गया है।

एमिरेट्स दुनिया की और जेट एयरवेज भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस, तीसरे पायदान पर सिंगापुर एयरलाइंस- India TV Paisa एमिरेट्स दुनिया की और जेट एयरवेज भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस, तीसरे पायदान पर सिंगापुर एयरलाइंस

नई दिल्ली। यात्रा संबंधी जानकारियां देने वाली विश्व की प्रमुख वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए ट्रैवलर्स च्वाइस पुरस्कारों की घोषणा की है। इसमें एमिरेट्स को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ और जेट एयरवेज को भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस चुना गया है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इन पुरस्कारों की घोषणा बीते 12 महीनों में एयरलाइंस समीक्षा की संख्या और दुनियाभर के यात्रियों द्वारा दी गई रेटिंग्स के आधार पर की गई है। इसमें एयरलाइंस की सेवाओं, गुणवत्ता और मूल्य को आधार बनाया गया था।

एमिरेट्स को जहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस चुना गया है वहीं शीर्ष तीन में क्रमश: सिंगापुर एयरलाइंस और एजुल शामिल हैं। भारत की ओर से जेट एयरवेज देश की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस बनी है। वहीं इंडिगो एयरलाइंस को एशिया-प्रशांत में सस्ती विमान सेवा देने वाली सर्वश्रेष्ठ कंपनी चुना गया है।

ट्रिप एडवाइजर के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा कि पिछले साल हमने एयरलाइंस की समीक्षा के लिए इस सर्वेक्षण को पेश किया था। उसके आधार पर पहली बार ट्रैवलर्स च्वाइस पुरस्कार देते हुए हम उत्साहित हैं। इन पुरस्कारों से भारतीय यात्रियों को बेहतर एयरलाइंस सेवा चुनने में मदद मिलेगी। वह जेट एयरवेज और इंडिगो को विभिन्न श्रेणियों में विजेता बनने पर बधाई देते हैं।

Latest Business News