A
Hindi News पैसा बिज़नेस घर से काम कर सकते हैं आईटी, आईटीईएस सेज यूनिट के कर्मचारी

घर से काम कर सकते हैं आईटी, आईटीईएस सेज यूनिट के कर्मचारी

सरकार ने सेज में स्थित आईटी और आईटीईएस यूनिट्स के कर्मचारियों को घर से या सेज के बाहर किसी स्थल से काम करने की अनुमति देने का फैसला किया है।

घर से काम कर सकते हैं आईटी, आईटीईएस सेज यूनिट के कर्मचारी: वाणिज्य मंत्रालय- India TV Paisa घर से काम कर सकते हैं आईटी, आईटीईएस सेज यूनिट के कर्मचारी: वाणिज्य मंत्रालय

नई दिल्ली। सरकार ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में स्थित आईटी और आईटीईएस यूनिट्स के कर्मचारियों को घर से या सेज के बाहर किसी स्थल से काम करने की अनुमति देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय को विभिन्न भागीदारों से ग्यापन मिले थे जिनमें यह स्पष्टीकरण चाहा गया था कि क्या आईटी व आईटीईएस इकाइयों के कर्मचारी घर से या सेज के बाहर स्थित किसी स्थान से काम कर सकते हैं।

घर से करें ऑफिस का काम

मुद्दे की समीक्षा और इस तरह की सेज इकाइयों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने सभी सेज विकास आयुक्तों को परिपत्र जारी किया है। इसमें सेज इकाइयों के कर्मचारियों द्वारा घर से काम करने की सामान्य परिस्थितियों को चिन्हित किया गया है।  इन शर्तों के अनुसार सम्बद्ध व्यक्ति किसी सेज इकाई का स्थाई कर्मचारी होना चाहिए। घर से काम करने के लिए सेज इकाई अपने कर्मचारी को लैपटॉप या डेस्कटॉप और कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।

इंफोसिस ने आईटी सेज के लिए सरकार से मांगी अनुमति

सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने पश्चिम बंगाल में सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है। कंपनी के आवेदन पर वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाला अंतर-मंत्रालयी मंजूरी बोर्ड विचार करेगा। इसकी बैठक 12 अगस्त को होनी है। इस बोर्ड में 19 सदस्य हैं जो सेज संबंधी मामलों पर विचार करता है। बोर्ड की बैठक में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में इंफोसिस के 20.14 हेक्टेयर क्षेत्र में आईटी सेज स्थापित करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

Latest Business News