A
Hindi News पैसा बिज़नेस 25 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों को अब मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ, EPFO 19 दिसंबर को ले सकता है फैसला

25 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों को अब मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ, EPFO 19 दिसंबर को ले सकता है फैसला

EPFO उसके सामाजिक सुरक्षा (सोशल स्कीम) कार्यक्रमों के लिए मौजूदा सीमा 15 हजार रुपए महीने से बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने की मंजूरी दे सकता है

25 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों को अब मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ, EPFO 19 दिसंबर को लेगा फैसला- India TV Paisa 25 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों को अब मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ, EPFO 19 दिसंबर को लेगा फैसला

नई दिल्ली। सेवानिवृत्ति कोष इकाई EPFO उसके सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 19 दिसंबर से वेतन की मौजूदा सीमा 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने के प्रस्ताव को अनुमति दे सकता है।

यह भी पढ़ें : Good News: PF को गिरवी कर खरीद सकेंगे सस्ता मकान, EPFO अगले साल पेश कर सकता है यह योजना

क्या है मामला

  • सूत्रों के मुताबिक 19 दिसंबर की बैठक में ईपीएफओ की भविष्य निधि, समूह बीमा और पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए मासिक वेतन सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपए करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है और इसे अनुमति भी दी जा सकती है।
  • आपको बता दें कि फिलहाल 15,000 रुपए मासिक वेतन पाने वालों को EPFO की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है।

तस्वीरों में जानिए कैसे पता करें अपना PF बैलेंस

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : EPFO मार्च 2017 से शुरू करेगा आधार कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन निकासी, पेंशन सेवाएं

50 लाख लोगों को होगा फायदा

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस कदम से उसके सामाजिक सुरक्षा दायरे में 50 लाख लोग आ सकते हैं जिनमें अधिकतर औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारी होंगे।
  • अभी संगठित क्षेत्र के करीब चार करोड़ लोग ईपीएफओ के दायरे में आते हैं।

19 दिसंबर को हो सकता है फैसला

  • ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय निर्माण संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 19 दिसंबर को श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में बेंगलुरू में बैठक का कार्यक्रम तय ह।

Latest Business News