A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजारों में 12 फीसदी तक निवेश कर सकता है EPFO

शेयर बाजारों में 12 फीसदी तक निवेश कर सकता है EPFO

शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि समय के साथ EPFO अपने निवेश योग्य कोष का 12 फीसदी शेयरों में निवेश कर सकता है।

शेयर बाजारों में 12 फीसदी तक निवेश कर सकता है EPFO- India TV Paisa Image Source : @DATTATREYA शेयर बाजारों में 12 फीसदी तक निवेश कर सकता है EPFO

हैदराबाद। शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि समय के साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने निवेश योग्य कोष का 12 फीसदी शेयरों में निवेश कर सकता है। मंत्री के अनुसार 30 जून तक EPFO ने दो इंडेक्स आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) एक बीएसई सेंसेक्स और दूसरा एनएसई निफ्टी में 7,468 करोड़ रुपए का निवेश किया। अब इस निवेश का मूल्य 7.45 फीसदी बढ़कर 8,024 करोड़ रुपए हो चुका है।

दत्तात्रेय ने कहा, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक 22 जुलाई से पहले होगी। हम इसमें ईटीएफ में निवेश की मात्रा पर फैसला कर सकते हैं। हमारी बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज से भी बातचीत चल रही है। पिछले साल की तुलना में निवेश निश्चित रुप से बढ़ेगा।

दत्तात्रेय ने कहा कि वित्त मंत्रालय 5 से 15 फीसदी तक के निवेश की अनुमति दी है। यह दीर्घावधि का निवेश है। बाजार परिस्थितियों के हिसाब से यह 10 से 12 फीसदी के बीच रह सकता है। हमें उम्मीद है कि दीर्घावधि में बाजारों में स्थिरता आएगी। बाजारों को भी धन की जरुरत है। वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ को हर साल अपने निवेश योग्य कोष का 5 से 15 फीसदी तक निवेश करने की अनुमति दी है। निवेश योग्य आय संगठन की निवेश से प्राप्त शुद्ध आय और नया योगदान होता है। एक अधिकारी ने बताया कि इस साल निवेश योग्य आय 1.35 लाख करोड़ रुपए रहेगी। मंत्री ने इससे पहले संकेत दिया था कि इस साल निवेश 5 फीसदी से अधिक रहेगा।

यह भी पढ़ें- EPFO ने प्रोविडेंट फंड सेटलमेंट के लिए UAN नियम को किया आसान, लेकिन रख दी ये शर्त

यह भी पढ़ें- भविष्य निधि संग्रह में निजी बैंकों को शामिल करने का प्रस्ताव खारिज, सरकारी बैंकों के पास रहेगी जिम्‍मेदारी

Latest Business News