A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPFO ने ETF में निवेश की बढ़ाई सीमा, इस साल होगा 20000 करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट

EPFO ने ETF में निवेश की बढ़ाई सीमा, इस साल होगा 20000 करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट

EPFO चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में ज्‍यादा निवेश करने की तैयारी में है। EPFO इस साल एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

EPFO ने ETF में निवेश की बढ़ाई सीमा, इस साल होगा 20000 करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट- India TV Paisa EPFO ने ETF में निवेश की बढ़ाई सीमा, इस साल होगा 20000 करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट

नई दिल्‍ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में ज्‍यादा निवेश करने की तैयारी में है। EPFO इस साल एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि EPFO ने ETF में निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए कैसे चेक करते हैं PF बैलेंस

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पहले साल यानी 2015-16 6,577 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। 2016-17 में यह आंकड़ा 14,982 करोड़ रुपए रहा। दत्तात्रेय ने कहा कि ETF में निवेश पर रिटर्न 13.72 प्रतिशत है। निवेश पर कुल 234.86 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त हुआ।

Latest Business News