A
Hindi News पैसा बिज़नेस इक्विटी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015-16 में 39 लाख फोलियो जोड़े

इक्विटी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015-16 में 39 लाख फोलियो जोड़े

इक्विटी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष (2015-16) के दौरान पहले 11 महीनों के दौरान 39 लाख निवेशक खाते या फोलियो जोड़े।

इक्विटी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015-16 में 39 लाख फोलियो जोड़े, निवेश के प्रति लोगों का बढ़ा रुझान- India TV Paisa इक्विटी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015-16 में 39 लाख फोलियो जोड़े, निवेश के प्रति लोगों का बढ़ा रुझान

नई दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष (2015-16) के दौरान पहले 11 महीनों के दौरान 39 लाख निवेशक खाते या फोलियो जोड़े। ऐसा मुख्य तौर पर छोटे शहरों से जोरदार भागीदारी के कारण हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष, 2014-15 के दौरान 25 लाख अतिरिक्त फोलियो जोड़े गए। फोलियो व्यक्तिगत निवेशकों के खातों की संख्या को कहते हैं, हालांकि एक निवेशक के पास कई खाते हो सकते हैं।

सेबी अध्यक्ष यू के सिन्हा ने इस महीने कहा था कि खुदरा निवेशकों, विशेष तौर पर छोटे शहरों से बढ़ती भागीदारी के बीच, इक्विटी योजनाओं में भारी प्रवाह और सेबी द्वारा की गई पहल से फोलियो की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई। नियामक ने छोटे शहरों में विस्तार करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया है।

बाजार नियामक सेबी के 43 म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी फोलियो की संख्या पिछले महीने बढ़कर 35,56,18,610 हो गयी जबकि मार्च 2015 के अंत तक इनकी संख्या 3,16,91,619 थी। इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों के दौरान फोलियो में 39.27 लाख की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें: म्‍यूचुअल फंड में इंवेस्‍टमेंट से पहले इन 5 बातों का रखें ख्‍याल
यह भी पढ़ें: Right Investment: म्‍यूचुअल फंड में लॉन्‍ग टर्म इंवेस्‍टमेंट होगा फायदेमंद, जान लीजिए इससे जुड़ी 6 खास बातें

Latest Business News